अनलॉक 4 की नई गाइडलाइन : 7 सितंबर से मेट्रो शुरू, 21 से धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति

Published : Aug 29, 2020, 08:18 PM ISTUpdated : Aug 29, 2020, 08:24 PM IST
अनलॉक 4 की नई गाइडलाइन : 7 सितंबर से मेट्रो शुरू, 21 से धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रम की अनुमति

सार

देश में अनलॉक 4 के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई है। यह 30 सितंबर तक लागू रहेगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक, 7 सितंरब से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो रेल शुरू करने की अनुमति होगी। 21 सितंबर से सोशल , अकादमिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि इसमें 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

नई दिल्ली. देश में अनलॉक 4 के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई है। यह 30 सितंबर तक लागू रहेगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक, 7 सितंरब से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो रेल शुरू करने की अनुमति होगी। 21 सितंबर से सोशल , अकादमिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। हालांकि इसमें 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।

अनलॉक 4 की बड़ी बातें

1- 7 सितंबर से मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

2- 21 सितंबर से सोशल एकेडमिक, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन किया जा सकेगा। लेकिन शर्त रहेगी कि कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

3- 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर्स खोल सकते हैं।

4- 30 सितंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

5- 9वीं और 10वीं छात्र चाहें तो स्कूल जा सकते हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

6- कंटेनमेंट जोन में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क और थिएटर्स कुछ भी नहीं खुलेंगे। इन जगहों पर 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन रहेगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली