
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होते ही देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली में आज से स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स खोल दिए जाएंगे। हालांकि इसमें कुछ शर्तें रहेंगी। गोवा में 12 जुलाई तक के लिए कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। लेकिन इसी बीच कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर लाजपत नगर मार्केट को फिर से बंद करा दिया गया है। एक दुकानदार ने बताया-SDM ने 5-6 दुकानें सील कर दी और रात को 12 बजे उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया कि अगले आदेश तक मार्केट बंद रहेगा। हम सभी नियमों का पालन करेंगे। हमारी मार्केट को खोल देना चाहिए। आइए जानते हैं कहां; क्या स्थिति है...
बिना दर्शक के दिल्ली में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स खोले गए
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, 5 जुलाई से स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स खोल दिए गए। हालांकि इनमें दर्शक नहीं आ सकेंगे। इससे पहले सिर्फ राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजनों में शामिल हो रहे खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स खोले गए थे। लेकिन स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, सभी समाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक, तीज-त्योहारों से सम्बंधित आयोजनों पर अभी रोक रहेगी। इसके अलावा स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क, ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल, स्पा आदि भी बंद रहेंगे।
बिहार में कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, 11वीं एवं 12वीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
गोवा में 12 जुलाई तक कर्फ्यू
गोवा में 12 जुलाई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। हालांकि सामाजिक, राजनीति, धार्मिक, सांस्कृतिक, शादी और अन्य समारोह 100 लोगों की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। बार और रेस्टोरेंट को सुबह 7 से 9 बजे के बीच 50% बैठने की क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है।
इन राज्यों में अभी लॉकडाउन: ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़,तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी।
इन राज्यों में आंशिक लॉकडाउन: केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.