नड्डा ने कहा- मोदी- योगी की जोड़ी ने किया यूपी का कायाकल्प, राज्य में फिर से प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार

नड्डा ने कहा- एक समय था जब यूपी में भगवान श्रीराम का नाम लेना भी दुर्भर हो गया था, भगवान राम के सेवकों पर गोलियां चलाई गई थी, कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम के अस्तित्व को ही मानने से इनकार कर दिया था।

नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को लोगों का आशीर्वाद मिलेगा और पार्टी राज्य में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए नड्डा ने दिल्ली बूथ जीत अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मुझे बूथ विजय अभियान में आप सबके साथ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से आप सबका धन्यवाद करता हूं।

इसे भी पढ़ें- तीन महीने में BJP ने बदले 4 सीएम, इस्तीफे देने के 3 घंटे पहले पीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए थे रुपाणी

Latest Videos

मैं विश्व के लोकप्रिय नेता पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की महान संस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक समृद्धि को अक्षुण्ण रखते हुए इसके संरक्षण, संवर्धन के लिए अथक प्रयास किए हैं। हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व देश में जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद और सम्प्रदायवाद की राजनीति का अंत हुआ है और विकास की राजनीति प्रतिष्ठित हुई है। 

मोदी जी के नेतृत्व में 2017 में भाजपा ने 325 सीटे जीतकर इतिहास रचा था। 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास की राजनीति को अपना समर्थन दिया था। भाजपा संघर्ष से समाधान की यात्रा से बनी है। पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है, हम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे हर कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है।

फिर मिलेगा आशीर्वाद
उन्होंने कहा- मुझे खुशी भी है और पूर्ण विश्वास भी है कि उत्तर प्रदेश की जनता का भरपूर आशीर्वाद  योगी आदित्यनाथ जी की सरकार को मिलेगा। जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनना तय है। हमारा बूथ कोरोना मुक्त अभियान काफी सफल रहा है। कोई विश्वास नहीं करता था कि कोरोना मुक्त बूथ बनाने में भाजपा या भाजपा कार्यकर्ता आकर ऐसा कार्य करेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं ने संकट के समय, विषम परिस्थितियों में मानवता की सेवा का अनुपम कार्य किया।

इसे भी पढ़ें- गुजरात के CM विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, बोले-अब नए नेतृत्व में गुजरात की विकास यात्रा आगे बढ़ेगी

आजादी के 70 वर्षों में कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए जितना काम नहीं हुआ उससे कहीं अधिक काम पिछले साढ़े सात वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने करके दिखाया है। कांग्रेस, सपा और बसपा सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने MSP पर देश के किसानों को गुमराह करने की बहुत कोशिश की। लेकिन आज देश में किसानों से MSP पर रिकॉर्ड खरीद हो रही है। मैं एक बार पुनः ये साफ कर देना चाहता हूं कि MSP थी, MSP है और MSP रहेगी।

एक समय था जब यूपी में भगवान श्रीराम का नाम लेना भी दुर्भर हो गया था, भगवान राम के सेवकों पर गोलियां चलाई गई थी, कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम के अस्तित्व को ही मानने से इनकार कर दिया था। आज सपा, बसपा और कांग्रेस सुविधा की राजनीति करने लगे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश का कायाकल्प किया है। हमें बूथ से लेकर यूथ तक को पार्टी के चुनाव अभियान से जोड़ना है। 2017 में हमने जो वायदे किये थे, उन्हें अक्षरशः पूरा करने का काम योगी जी की सरकार ने किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina