किसानों ने केंद्रीय मंत्री और यूपी के डिप्टी सीएम के लिए बने हेलीपैड पर जमाया कब्जा, हाथों में काले झंड़े

किसानों ने बीते 26 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को एक कार्यक्रम के दौरान काला झंड़ा दिखाकर नारेबाजी की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2021 7:40 AM IST / Updated: Oct 03 2021, 01:48 PM IST

लखीमपुर खीरी। कृषि कानूनों को रद्द (Agriculture laws) करने के लिए आंदोलन (farmers protest) कर रहे किसानों ने रविवार को यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) और राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के हेलीकॉप्टर पर कब्जा जमा लिया। किसानों को मनाने के लिए अधिकारियों को पसीना आ रहा है। उधर, गुस्साए किसान किसी भी सूरत में हेलीपैड से पीछे हटना नहीं चाहते हैं। किसानों के हाथों में भारतीय किसान यूनियन के झंडे के साथ ही काले झंडे भी हैं।

बता दें कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम है। यहां उनके लिए तिकुनिया के महाराज उग्रसेन इंटर कॉलेज में हेलीपैड बना है। इस हेलीपैड पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने रविवार को कब्जा कर लिया। किसान हाथों में काला झंडा भी लिए हैं।

Latest Videos

बीते 26 सितंबर को भी दिखाया था काला झंडा

किसानों ने बीते 26 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को एक कार्यक्रम के दौरान काला झंड़ा दिखाकर नारेबाजी की थी। तब टेनी ने किसानों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था क किसानों के अगुवा खुद तो सामना कर नहीं कर पा रहे हैं तो किसानों को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस पंद्रह लोग ही केवल आंदोलन कर रहे हैं। अगर कानून गलत होता तो पूरे देश में आंदोलन हो रहा होता।

यह भी पढ़ें:

भबानीपुर उपचुनाव परिणाम: ममता बनर्जी सीएम रहेंगी या नहीं, होगा तय

क्रूज में करोड़ों का ड्रग बरामद, एनसीबी ने किया रेव पार्टी में रेड, एक बड़े एक्टर का बेटा भी हिरासत में

तो बालीवुड की 'झांसी की रानी' कंगना बनेंगी सांसद, बीजेपी इस लोकसभा सीट से बना सकती प्रत्याशी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts