जहांगीरपुरी हिंसा: कबाड़ी से करोड़पति कैसे बन गया अंसारी, खंगाली जा रही डिटेल्स, गृहमंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अंसार के तार बांग्लादेश से जुड़ सकते हैं। पुलिस उसकी पूरी कुंडली खंगाल रही है। इस बीच पुलिस पर फायरिंग करने वाले सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस का इतिहास भी सर्च किया जा रहा है।

नई दिल्ली. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अंसार की हिस्ट्री सर्च की जा रही है। जैसा कि पहले से आशंका है कि वो बांग्लादेशी हो सकता है, लिहाजा उसकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस अंसार और उसके साथियों के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवा रही है। आशंका है कि वो अंसार का बांग्लादेश से कनेक्शन हो सकता है। उसका परिवार पश्चिम बंगाल से जुड़ा है। अंसार को पहले भी चाकू के साथ पकड़ा जा चुका है। उस पर आर्म्स एक्ट का मामला चल रहा है। कबाड़ी से लखपति बने अंसार पर सट्टेबाजी के भी 5 केस दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि दंगे के लिए अंसार को टेरर फंडिंग हुई हो। क्राइम ब्रांच उसकी बैंक डिटेल्स भी खंगाल रही है।  इस हिंसा के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। इस बीच पुलिस ने हिंसा की अब तक की जांच को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के क्या कदम उठाए, अब तक क्या कार्रवाई की, इसकी पूरी डिटेल्स है। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि जहांगीरपुरी में आपराधिक षड्यंत्र के तहत हिंसा हुई थी।

सोनू चिकना ने कबूला गोली चलाना
हिंसा के दौरान कुशल चौक के पास फायरिंग करने वाले सोनू चिकना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी नॉर्थ वेस्ट के अनुसार, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक 24 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनके अलावा 3 नाबालिग भी अरेस्ट हुए हैं। पुलिस ने सोनू चिकना को दुर्दांत अपराधी बताया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

Latest Videos

वायरल वीडियो में गोली चलाते दिखा था
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को अरेस्ट किया है। 17 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 28 साल का सोनू चिकना नीले कुर्ते में फायरिंग करते दिखा था। सोनू ने कबूला कि उसने ही 16 अप्रैल को कुशल चौक के पास गोलियां चलाई थीं। बता दें कि सोमवार पुलिस आरोपी सोनू शेख की पत्नी को पूछताछ करने के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान इलाके की लगभग 50 महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन और पथराव शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी सोनू की पत्नी को हिरासत में ले लिया था। साथ ही पथराव मामले में एक और मामला दर्ज किया था।

एक अन्य कबाड़ी अरेस्ट
इस मामले में 36 वर्षीय शेख हमीद को भी गिरफ्तार किया गया है। वह कबाड़ी है।  डीसीपी एनडब्ल्यू उषा रंगनानी ने बताया कि आरोपी ने खाली बोतलों की आपूर्ति की थी। इनका इस्तेमाल लोगों पर हमला करने किया गया था। पुलिस की 14 टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। जांच शुरुआती चरण में है। 

यह भी पढ़ें-
जहांगीरपुरी में पुलिस पर पथराव: बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिये को लेकर लोगों में आक्रोश-कहां हैं CAA व NRC
जहांगीरपुरी हिंसा की जांच NIA से कराने SC में याचिका, दंगाई अंसार का AAP व घुसपैठियों से क्या कोई कनेक्शन है?
जहांगीरपुरी हिंसा: शेख हमीद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पथराव के लिए दी थी खाली बोतलें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'