नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम हाउस(Delhi MCD) की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए 24 फरवरी को हुई वोटिंग-काउंटिंग के दौरान AAP और BJP पार्षदों में चले लात-घूंसों ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। इस मामले को लेकर भाजपा ने AAP पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच बीजेपी दिल्ली ने अपने आफिसियल twitter अकाउंट से एक पोस्टर जारी किया है। इसमें AAP की MLA आतिशी और मेयर शैली ओबेराय को खलनायिका बताया गया है। सदन में मारपीट के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं।