US Democracy Summit: पीएम मोदी की अपील-Cryptocurrency जैसी नई टेक्नोलॉजी के लिए बने ग्लोबल रूल्स

पीएम मोदी ने कहा कि बहु-दलीय चुनाव, स्वतंत्र न्यायपालिका और स्वतंत्र मीडिया जैसी संरचनात्मक विशेषताएं लोकतंत्र के महत्वपूर्ण तत्व हैं।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन (Joe Biden) की मेजबानी वाले लोकतंत्र सम्मेलन (Democracy Summit) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी के लिए ग्लोबल रूल्स बनाने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाने की अपील की है। पीएम मोदी ने इस वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिप्टोकरेंसी हो या सोशल मीडिया, इन उभरती हुई टेक्नोलॉजी को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसके लिए वैश्विक प्रयास होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के अपने अनुभव साझा करने में भारत को खुशी होगी। भारत की गाथा विश्व को यह एक स्पष्ट संदेश है कि लोकतंत्र सफल हो सकता है, लोकतंत्र सफल रहा है और लोकतंत्र सफलतापूर्वक काम करता रहेगा।

सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने पर गौरवान्वित

Latest Videos

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि वह सम्मेलन में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक भावना हमारे सभ्यागत लोकाचार का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियादी मजबूती हमारे नागरिकों और समाज में निहित भावना और लोकाचार है। 

लोकतंत्र जनता में समाहित भी है

पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की ओर से दिए गए लोकतंत्र की परिभाषा को विस्तार देते हुए कहा कि ''लोकतंत्र सिर्फ जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए ही नहीं है, बल्कि जनता के साथ, जनता में समाहित भी है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि बहु-दलीय चुनाव, स्वतंत्र न्यायपालिका और स्वतंत्र मीडिया जैसी संरचनात्मक विशेषताएं लोकतंत्र के महत्वपूर्ण तत्व हैं। 

औपनिवेशिक शासन भी हमारी लोकतांत्रिक भावनाओं को नहीं दबा सका

प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों का औपनिवेशिक शासन भारत के लोगों की लोकतांत्रिक भावना को नहीं दबा सका। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के साथ फिर से पूर्ण अभिव्यक्ति मिली और इसने पिछले 75 वर्षों में लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण की एक असाधारण गाथा रची। उन्होंने कहा कि यह सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व सामाजिक-आर्थिक समावेश की एक गाथा है। यह अकल्पनीय पैमाने पर स्वास्थ्य, शिक्षा और मानव कल्याण में निरंतर प्रगति की गाथा है।  

Read this also:

Covid 19: तीसरी लहर से निपटने के लिए AIIMS तैयार, 300 बेड वाले अस्पताल का कल लोकार्पण, लेवल टू थ्री के 100 बेड का प्रस्ताव

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina