US Student Visa: अमेरिका में पढ़ने वाला हर 5 में से 1 छात्र भारतीय, इस साल टूटेगा यह रिकॉर्ड

Published : Jun 07, 2023, 05:06 PM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 05:30 PM IST
eric garcetty

सार

यूएस मिशन इन इंडिया द्वारा 7वें वार्षिक स्टूडेंट वीजा डे (7th Annual Student Visa Day) का आयोजन किया गया। इस दौरान अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों का इंटरव्यू हुआ। 

US Student Visa. अमेरिका ने भारतीय छात्रों के लिए वीजा सुविधा को और आसान बना दिया है। जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा भारतीय अब अमेरिका में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं। अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेट्टी ने 7वें वार्षिक स्टूडेंट वीजा डे कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2022 में अमेरिका से जारी होने वाले हर 5 स्टूडेंट वीजा में 1 वीजा भारत के स्टूडेंट्स को मिला है। उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों की मजबूती की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह संख्या बढ़ भी सकती है। अमेरिकी राजदूत ने कहा कि अमेरिका पहुंचने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की है।

अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीयों को वीजा मिलना आसान

अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेट्टी ने कहा कि यूएस मिशन इंडिया का काम देखकर यह फील होता है कि भारत और अमेरिका के संबंध कितने गहरे हैं। यही वजह है कि दुनिया के किसी भी और देश से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स अमेरिका में पढ़ाई के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले साल भारत नंबर 1 की पोजीशन पर था और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि निकट भविष्य में इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है। हम इस संबंध को और मजबूत करेंगे। यह सिर्फ अमेरिकी लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए हायर एजुकेशन के लिए दरवाजा खोलने जैसा है।

देश के कई शहरों में काम कर रहा अमेरिकी मिशन

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि पिछले साल हर पांच में 1 स्टूडेंट वीजा भारत में जारी किया गया। कहा कि ऐसा नहीं है कि अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीयों की सिर्फ संख्या बढ़ रही है बल्कि दशकों के भारतीय स्टूडेंट्स शानदार काम कर रहे हैं। यही वजह है कि हम अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स वीजा जारी करने जा रहे हैं। भारत में वीजा के लिए अमेरिकी मिशन काम कर रहा है और 7वें वार्षिक कार्यक्रम में दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई के काउंसुलर्स ने करीब 3500 भारतीय स्टूडेंट्स का वीजा के लिए इंटरव्यू लिया।

यह भी पढ़ें

किसानों के लिए मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मूंगफली की MSP 9% बढ़ी, कई और फसलों के MSP भी बढ़े

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video