ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की जीत का दावा, पहलगाम अटैक को भी नहीं माना आतंकी हमला

Published : Nov 20, 2025, 09:04 PM ISTUpdated : Nov 20, 2025, 09:18 PM IST
Operation Sindoor

सार

अमेरिका की USCC रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई 2025 में भारत के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को जीत मिली। रिपोर्ट में पहलगाम अटैक को आतंकी नहीं, विद्रोही हमला बताया गया। पाकिस्तान ने अब इसे अपनी जीत का सबूत बताया है। 

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर में अपनी जीत के खोखले दावे करने वाले पाकिस्तान के लिए अमेरिका की एक रिपोर्ट किसी संजीवनी से कम नहीं है। दरअसल, यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (USCC) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, लेकिन इसमें पाकिस्तान को बड़ी जीत मिली थी।

पहलगाम अटैक कोई आतंकी हमला नहीं

इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 सैलानियों पर किए गए अटैक को आतंकी हमला न बताकर सिर्फ एक विद्रोही हमला कहा गया है। 800 पन्नों की इस रिपोर्ट को लेकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी संसद में पेश हुई इस रिपोर्ट से साबित होता है कि भारत के साथ लड़ाई में पाकिस्तान की जीत हुई है।

रिपोर्ट में राफेल गिराए जाने का भी जिक्र

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के 6 फाइटर जेट्स को मार गिराया, जिनमें राफेल भी हैं। इससे राफेल की इमेज को नुकसान पहुंचा। रिपोर्ट में बताया गया है कि हकीकत में सिर्फ 3 भारतीय विमानों के गिराए जाने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन ने भारत-पाकिस्तान जंग का इस्तेमाल अपने हथियारों का लाइव युद्ध में परीक्षण करने और दुनिया को दिखाने के लिए किया।

क्या करती है USSC?

अमेरिका ने चीन पर बारीकी से नजर रखने के लिए 30 अक्टूबर, 2020 को एक कमेटी गठित की। इसमें कुल 12 सदस्य हैं, जिनमें 6 रिपब्लिक पार्टी और 6 डेमोक्रेटिक के के सांसद हैं। वर्तमान में इस कमेटी की चेयरपर्सन रीवा प्राइस हैं। कमेटी का काम इस बात की मॉनिटरिंग करना है कि चीन की इकोनॉमिकल और टेक्निकल एक्टिविटीज कहीं अमेरिका की सिक्योरिटी के लिए कोई खतरा तो पैदा नहीं कर रही। इसका काम रिपोर्ट बनाकर अमेरिकी संसद को सौंपना है। ऑपरेशन सिंदूर मामले में इसी कमेटी ने रिपोर्ट बनाई है, जिसे अमेरिकी संसद को सौंपा जाना है। 

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए मई, 2025 में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार और करीबियों में से 14 लोग मारे गए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी खत्म नहीं हुआ है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Presidential Suite: वो कमरा जहां पुतिन ठहरें, जानें क्यों है ये टॉप-सीक्रेट रूम
इंडिगो संकट के बीच यात्रियों के लिए गुड न्यूज या नया संकट? DGCA ने लिया चौंकाने वाला फैसला