आप अगर भारत के हैं और जापान या थाईलैंड की यात्रा पर हैं तो वहां अमेरिकी वीजा के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।
US Visa waiting period: अमेरिका जाने के लिए वेट कर रहे लोगों का वीजा के लिए बैकलॉग बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी वीजा के लिए अप्वाइंटमेंट मिलने में 500 दिनों से अधिक की वेटिंग है। अगर आपने वीजा के लिए आवेदन किया है तो आपको अप्वाइंटमेंट के लिए डेढ़ साल से अधिक समय इंतजार करना होगा। अमेरिकी वीजा के लिए लंबा इंतजार को देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। भारत में अपनी एंबेसी में स्टॉफ बढ़ाने के साथ साथ कई अन्य देशों में भारतीयों के लिए वीजा अप्वाइंटमेंट के लिए छूट दे दी है। यानी आप अगर भारत के हैं और जापान या थाईलैंड की यात्रा पर हैं तो वहां अमेरिकी वीजा के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।
अगर विदेश यात्रा पर जा रहे तो अमेरिकी वीजा के लिए लें अप्वाइंटमेंट
अमेरिकी दूतावास ने ऐलान किया है कि अगर भारतीय लोग विदेश यात्रा पर किसी दूसरे देश में जा रहे हैं तो वहां भी अमेरिकी वीजा के लिए अपना अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। वहां के अमेरिकी दूतावास में उनको वीजा अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा और यहां भारत में लंबे बैकलॉग से भी छुटकारा मिल सकता है।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "क्या आपकी आगामी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा है? यदि ऐसा है तो आप अपने गंतव्य में अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में वीजा अप्वाइंटमें प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। उदाहरण के लिए अमेरिकी दूतावास ने थाईलैंड में रहने वाले भारतीयों के लिए B1/B2 अप्वाइंटमेंट देने के लिए मंजूरी दे दी है। आने वाले महीनों में भारतीय किसी दूसरे देश में स्थित अमेरिकी दूतावास से भी वीजा प्राप्त कर सकते हैं।
भारत में वीजा प्रॉसेसिंग में तेजी लाने के लिए भी प्रयास
अमेरिकी अधिकारी, भारत में वीजा प्रॉसेसिंग में तेजी लाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। पहली बार आवेदकों के लिए स्पेशल इंटरव्यू का आयोजन किया गया। साथ ही कांसुलर स्टॉफ की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। वीजा बैकलॉग को कम करने के लिए दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के अलावा मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावासों ने भी 21 जनवरी को विशेष शनिवार साक्षात्कार दिवस आयोजित किया था। भारत में अमेरिकी मिशन ने दो सप्ताह पहले 2,50,000 से अधिक अतिरिक्त बी1/बी2 अपॉइंटमेंट जारी किए। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी वीजा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
कोरोना काल के बाद तेजी से बढ़ी अमेरिकी वीजा की मांग
कोविड काल के बाद भारत में अमेरिकी वीजा की डिमांड तेजी से बढ़ी है। कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद भारतीय आवेदकों ने बड़ी संख्या में अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन किया है। यह पहला मौका है जब भारत में अमेरिकी वीजा के लिए लंबा वेटिंग टाइम दिख रहा है। भारत में बी1/बी2 वीजा आवेदकों के लिए प्रतीक्षा अवधि पिछले साल अक्टूबर में तीन साल के करीब थी। अभी डेढ़ साल से अधिक या करीब दो साल है।
यह भी पढ़ें: