Karnataka Election 2023: मतदान से पहले गुम हो गया है वोटर कार्ड, घबराएं नहीं, इन 9 डॉक्यूमेंट्स की मदद से डाल सकेंगे वोट

कर्नाटक में 10 मई रो होने वाले चुनाव में लोग वोटर कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेजों की मदद से मतदान कर सकेंगे। हालांकि, मतदान के लिए आपका नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए।

Danish Musheer | Published : May 9, 2023 11:22 AM IST

बेंगलुरू: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly polls in Karnataka) के लिए एक महीने से चल रहा प्रचार अभियान खत्म हो चुका है। अब विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और इसकी मतगणना 13 मई को होगी। राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की जा रही है।

ऐसे में हर वोट बेशकीमती होगा। इसलिए जरूरी है की ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोटिंग करें। आमतौर पर चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है, लेकिन अगर आपका कार्ड खो जाए तो क्या करें? क्या आप वोटर आईडी के बिना मतदान कर पाएंगे?, तो इसका जवाब है, हां।

अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो भी आप मतदान कर सकेंगे। दरअसल, वोटर आईडी के अलावा भी ऐसे भी कई दस्तावेज हैं जिन्हें आप वोटर कार्ड के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और वोट डाल सकते हैं।

वोटर कार्ड की जगह इन दस्तावेजों का कर सकते हैं इस्तेमाल

1- आधार कार्ड

2- पैन कार्ड

3- पासपोर्ट

4- ड्राइविंग लाइसेंस

5- मनरेगा जॉब कार्ड

6- फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज

7- राज्य सरकार या केंद्र सरकार का सेवा पहचान पत्र

8- बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो के साथ पासबुक

9- चुनाव आयोग द्वारा जारी इलेक्शन स्लिप

राज्य के 5.21 करोड़ वोटर करेंगे मतदान

गौरतलब है कि मतदान के लिए आपका नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए। अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं होगा, तो फिर आप वोटिंग नहीं कर सकेंगे। बता दें कि राज्य में फिलहाल 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.59 महिला मतदाता हैं।

वहीं 16,976 मतदाता ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर हैं। 4,699 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं और 9.17 लाख ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट डालेंगे जबकि 5.55 लाख मतदाता ऐसे हैं जो दिव्यांग श्रेणी में आते हैं। इसको अलावा 36 सीटें आदिवासी और 15 दलित समुदाय के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव 2023: राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'झूठी कांग्रेस को चुनाव आयोग का नोटिस, हम करेंगे मानहानि का केस'

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़