Karnataka Election 2023: मतदान से पहले गुम हो गया है वोटर कार्ड, घबराएं नहीं, इन 9 डॉक्यूमेंट्स की मदद से डाल सकेंगे वोट

कर्नाटक में 10 मई रो होने वाले चुनाव में लोग वोटर कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेजों की मदद से मतदान कर सकेंगे। हालांकि, मतदान के लिए आपका नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए।

बेंगलुरू: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly polls in Karnataka) के लिए एक महीने से चल रहा प्रचार अभियान खत्म हो चुका है। अब विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और इसकी मतगणना 13 मई को होगी। राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की जा रही है।

ऐसे में हर वोट बेशकीमती होगा। इसलिए जरूरी है की ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोटिंग करें। आमतौर पर चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है, लेकिन अगर आपका कार्ड खो जाए तो क्या करें? क्या आप वोटर आईडी के बिना मतदान कर पाएंगे?, तो इसका जवाब है, हां।

Latest Videos

अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो भी आप मतदान कर सकेंगे। दरअसल, वोटर आईडी के अलावा भी ऐसे भी कई दस्तावेज हैं जिन्हें आप वोटर कार्ड के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और वोट डाल सकते हैं।

वोटर कार्ड की जगह इन दस्तावेजों का कर सकते हैं इस्तेमाल

1- आधार कार्ड

2- पैन कार्ड

3- पासपोर्ट

4- ड्राइविंग लाइसेंस

5- मनरेगा जॉब कार्ड

6- फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज

7- राज्य सरकार या केंद्र सरकार का सेवा पहचान पत्र

8- बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो के साथ पासबुक

9- चुनाव आयोग द्वारा जारी इलेक्शन स्लिप

राज्य के 5.21 करोड़ वोटर करेंगे मतदान

गौरतलब है कि मतदान के लिए आपका नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए। अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं होगा, तो फिर आप वोटिंग नहीं कर सकेंगे। बता दें कि राज्य में फिलहाल 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2.59 महिला मतदाता हैं।

वहीं 16,976 मतदाता ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर हैं। 4,699 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं और 9.17 लाख ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट डालेंगे जबकि 5.55 लाख मतदाता ऐसे हैं जो दिव्यांग श्रेणी में आते हैं। इसको अलावा 36 सीटें आदिवासी और 15 दलित समुदाय के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव 2023: राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'झूठी कांग्रेस को चुनाव आयोग का नोटिस, हम करेंगे मानहानि का केस'

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?