सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठ पकड़ा गया है और इसीलिए चुनाव आयोग ने पार्टी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

 

Rajeev Chandrasekhar On Congress. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि 7 मई को शाम 7 बजे कांग्रेस ने झूठ बोला है, उसे चुनाव आयोग ने संज्ञान में लिया है। आयोग ने कांग्रेस को नोटिस जारी करके पूछा है कि या तो अपनी बात का प्रूफ दें या फिर इसके लिए माफी मांगें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका जवाब न तो राहुल गांधी के पास है और न ही सिद्धारमैया के पास है। उनका झूठ पकड़ा गया है, इसलिए वे कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

 

 

राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर किया हमला

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल और उनकी पार्टी कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता के सामने झूठ बोला है और वे पिछले 65 सालों से यही करते आ रहे हैं। लेकिन अब उनका झूठ नहीं चलने वाला है क्योंकि हम आज ही कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दशकों से भ्रष्टाचार कर रही है और उन्होंने बीजेपी की छवि खराब करने के लिए झूठ का सहारा लिया जिसकी वजह कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है।

 

 

राजीव चंद्रशेखर का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि 1985 में कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह पार्टी पावर ब्रोकर बन चुकी है। यह बात तब की है जब कांग्रेस के शासन में 100 रुपए में 85 रुपए लूट लिए जाते थे और जनता के काम पर सिर्फ 15 रुपए खर्च होते थे। तब कांग्रेस के पीएम ने सुप्रीम कोर्ट में यह बात स्वीकार की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ बोलती है तो उनके खुद के भ्रष्टाचार सामने आ जाते हैं।

कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग, 13 मई को नतीजे आएंगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार यानि 10 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव के नतीजे 13 को घोषित होंगे। कांग्रेस और बीजेपी के बीच प्रमुख लड़ाई है। वहीं जेडीएस भी दावा कर रही है कि उनके बिना किसी पार्टी की बहुमत से सरकार नहीं बनेगी।

यह भी पढ़ें

Karnataka Election 2023: पीएम मोदी ने दिया खास संदेश, कहा- 'कर्नाटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन सरकार'