Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 5:47 AM IST / Updated: Nov 25 2021, 03:21 PM IST

Jewar International Airport: PM मोदी ने रखी नींव-'आजादी के बाद पहली बार यूपी को वो मिला, जिसका वो हकदार है'

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को यूपी के गौतम बुद्धनगर में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखाी। मोदी ने नोएडा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) की आधारशिला रखी है। इसके बन जाने से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) का दबाव कम हो जाएगा। 
 

03:16 PM (IST) Nov 25

आजादी के बाद यूपी के ताने सुनने मिले

मोदी ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आजादी के बाद यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर किया गया था। कभी गरीबी, कभी घोटाले, कभी खराब सड़कें, तो कभी माफियाओं के ताने। लेकिन अब यूपी अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। इससे पहले राजनीतिक लाभ के लिए रेवड़ियों की तरह इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का ऐलान किया जाता था। लेकिन ये जमीन पर कैसे उतरेंगे, इस बारे में कोई नहीं सोचता था।

"

03:13 PM (IST) Nov 25

कुछ दलों ने अपने स्वार्थ सर्वोपरी रखे

मोदी ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा-हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है। इन लोगों की सोच रही है- अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का, परिवार का विकास। जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं।

"

03:09 PM (IST) Nov 25

इन्फ्रास्ट्रक्चर राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति का हिस्सा है

मोदी ने कहा-इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट्स अटके नहीं, लटके नहीं, भटके नहीं। हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि तय समय के भीतर ही इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जाए।

03:07 PM (IST) Nov 25

पहले की सरकारें बंद कराना चाहती थीं ये प्रोजेक्ट

मोदी ने कहा- यूपी में पहले जो सरकार थी, उसने तो बकायदा चिठ्ठी लिखकर तब की केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए,  लेकिन आज डबल इंजन सरकार की ताकत से हम उसी एयरपोर्ट के शिलान्यास के साक्षी बन रहे हैं।

03:07 PM (IST) Nov 25

यूपी में निवेशक आ रहे

मोदी ने कहा-आज देश और दुनिया के निवेशक कहते हैं-उत्तर प्रदेश यानी- उत्तम सुविधा, निरंतर निवेश। यूपी की इसी अंतरराष्ट्रीय पहचान को, यूपी की नई इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी नए आयाम दे रही है। पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा, पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए, वही उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी लाखों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। रैपिड रेल कॉरिडोर हो, एक्सप्रेस वे हो, मेट्रो कनेक्टिविटी हो, पूर्वी और पश्चिमी समंदर से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हों। ये आधुनिक होते उत्तर प्रदेश की नई पहचान बन रहे हैं।

02:59 PM (IST) Nov 25

यूपी को 7 दशक बाद उसका हक मिला

मोदी ने कहा-आज़ादी के 7 दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरु हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से, आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी लाखों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। रैपिड रेल कॉरिडोर हो, एक्सप्रेस वे हो, मेट्रो कनेक्टिविटी हो, पूर्वी और पश्चिमी समंदर से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हों। ये आधुनिक होते उत्तर प्रदेश की नई पहचान बन रहे हैं।

02:56 PM (IST) Nov 25

रोजगार के अवसर बनते हैं

मोदी ने कहा-हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोजगार के हजारों अवसर बनते हैं। हवाई अड्डे को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी हजारों लोगों की आवश्यकता होती है। पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को ये एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा। यहां अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली जैसे अनेकों औद्योगिक क्षेत्र हैं। यहां सर्विस सेक्टर का बड़ा इकोसिस्टम भी है और एग्रीकल्चर सेक्टर में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अहम हिस्सेदारी है। अब इन क्षेत्रों का सामर्थ्य भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।

02:52 PM (IST) Nov 25

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बड़ी भूमिका

प्रधानमंत्री ने कहा-आज देश में जितनी तेजी से एविएशन सेक्टर में वृद्धि हो रही है, जिस तेजी से भारतीय कंपनियां सैकड़ों नए विमानों को खरीद रही हैं, उनके लिए भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बहुत बड़ी भूमिका होगी। अब तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी तैयार होने वाला है। उससे भी अनेकों शहरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं यहां से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए भी सीधी कनेक्टिविटी होगी। आज देश में जितनी तेजी से एविएशन सेक्टर में वृद्धि हो रही है, जिस तेजी से भारतीय कंपनियां सैकड़ों नए विमानों को खरीद रही हैं, उनके लिए भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बहुत बड़ी भूमिका होगी। 

02:51 PM (IST) Nov 25

21 वीं सदी का भारत

मोदी ने कहा-21वीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के जरिए बेहतर मॉडल बनेगा। यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। यह पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टर प्लान का प्रतिबिंब बनाएगा।

02:50 PM (IST) Nov 25

नोएडा एयरपोर्ट एक बेहतरीन मॉडल बनेगा

सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी एक बेहतरीन मॉडल बनेगा।यहां आने जाने के लिए टैक्सी से लेकर मेट्रो और रेल तक हर तरह की कनेक्टिविटी होगी।आप सभी को, देश के सभी लोगों को, उत्तर प्रदेश के भाई-बहनों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बहुत-बहुत बधाई। इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों को होगा।

 https://t.co/SnzsPebbT5

 

02:43 PM (IST) Nov 25

योगी ने की पिछली सरकारों की खिंचाई

यूपी के मुख्यमंत्री ने मंच से कहा-कुछ लोगों ने यहां सिलसिलेवार दंगे करवाए। आज देश को तय करना है कि वह यहां गन्ने की मिठास को नए पंख देना चाहता है या जिन्ना के अनुयायियों को दंगा करने देना चाहता है।

pic.twitter.com/aoCMquUI9w

 

02:28 PM (IST) Nov 25

34000 करोड़ का निवेश

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-प्रधानमंत्री का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा तो उत्तर प्रदेश के जेवर में बनेगा। यहां आने वाले दिनों में 34,000 करोड़ से भी ज़्यादा का निवेश होगा। जेवर एयरपोर्ट को रोड़, रेल, मेट्रो, बस सेवा से जोड़ा जाएगा।

pic.twitter.com/PTH3PAZ3Sm

 

02:23 PM (IST) Nov 25

मोदी को सुनने उमड़ा हुजूम

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास के अवसर पर विकास की इस नूतन यात्रा का साक्षी बना विराट जनसैलाब। इस तरह देखी गई भीड़।

 pic.twitter.com/uVmwabhjuo

 

02:16 PM (IST) Nov 25

मोदी ने रखी नोएडा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नींव रखी। इस दौरान लोगों ने जयश्रीराम के नारे लगाए।

https://t.co/SnzsPebbT5

 

02:02 PM (IST) Nov 25

मोदी ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर पहुंचने पर अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। उनके साथ-साथ योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चल रहे थे। मोदी ने सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया।

pic.twitter.com/a4dohZNSZX

 

01:55 PM (IST) Nov 25

जेवर में मोदी का जोरदार स्वागत

पीएम मोदी जेवर पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्य व अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

01:18 PM (IST) Nov 25

योगी के पहुंचने पर लगे जय-जयश्रीराम के नारे

जेवर एयरपोर्ट की नींव रखने के कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे, तो लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। जेवर एयरपोर्ट के कार्यक्रम स्थल पर एक सांस्कृतिक मंच भी बनाया गया है।  यहां कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। इनमें भगवान राम के आध्यात्मिक गानों पर नृत्य भी शामिल है। 6200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। 

12:27 PM (IST) Nov 25

केंद्र सरकार ने शेयर किया एक वीडियो

केंद्र सरकार ने अपने twitter हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लेागों की राय ली गई हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि एयरपोर्ट बनने के बाद बिजनेस को क्या फायदा होगा, दूसरे क्या फायदे होंगे।

 pic.twitter.com/arL3oX83h4

 

12:03 PM (IST) Nov 25

वर्षों पुराना सपना साकार

केंद्र सरकार(MyGovIndia) ने एक tweet किया-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का वर्षों पुराना सपना भी साकार होगा। यह एयरपोर्ट यूपी को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा और यही कारण है कि इसे लेकर इस क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है।

pic.twitter.com/arL3oX83h4

 

11:46 AM (IST) Nov 25

पहले चरण पर 10 हजार करोड़ से अधिक की लागत

हवाई अड्डे के पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है। यह 1300 हेक्टेयर से अधिक हेक्टेयर पर फैला है। पहले चरण का निर्माण हो जाने के बाद हवाई अड्डे की क्षमता वार्षिक रूप से 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की हो जाएगी। निर्माण-कार्य तय समय पर है और 2024 तक पूरा हो जाएगा। इसे अंतर्राष्ट्रीय बोली-कर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी क्रियान्वित करेगा। पहले चरण का मैदानी काम, यानी भू-अधिग्रहण और प्रभावित परिवारों का पुनर्वास पूरा किया जा चुका है।

11:23 AM (IST) Nov 25

Yogi Adityanath ने tweet किया

मोदी के आगमन से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने  tweet करके लिखा-PM narendramodi द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' का शिलान्यास होगा। यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा। उप्र अब देश में सर्वाधिक 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। 
 

 


More Trending News