दो देशों के बीच मोहब्बत का सफर: जानें क्यों रानी ने बादल से मुंह मोड़ा

यूपी के एक युवक ने फेसबुक प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश किया, लेकिन प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया। अब वह पाकिस्तानी जेल में बंद है।

UP Youth jailed in Pakistan: ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजै, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है...यूपी के 30 के युवक बादल बाबू की जेहन में एक शायर की यह लाइन शायद इतना उतर गई होंगी कि प्रेम में दो देशों की सीमाओं की बाधाओं को पार करते हुए अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंच गए। हालांकि, फेसबुक की दोस्ती को इकतरफा प्यार समझ बैठे बादल बाबू के सपने उस पल चकनाचूर हो गए जब उनकी कथित प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया और वह सलाखों के पीछे डाल दिए गए। अब बादल बाबू पाकिस्तान की जेल में अवैध ढंग से घुसने के आरोप में कैद में हैं। 10 जनवरी को कोर्ट में उनकी फिर पेशी होनी है।

फेसबुकिया प्रेम की इस कहानी की शुरूआत करीब दो-ढाई साल पहले हुई थी। यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले बादल बाबू और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रहने वाली 21 साल की सना रानी के बीच दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। फेसबुक पर ही बादल बाबू और पाकिस्तान की रानी एक दूसरे से चैट करने लगे। धीरे-धीरे यह दोस्ती कथित प्यार में बदल गया। बादल बाबू, रानी के प्यार में डूबता चला गया। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदलने के बाद कुछ दिनों पहले बादल ने अपनी प्रेमिका से शादी करने का फैसला किया। रानी की मोहब्बत में बादल बाबू ने सरहदों को पार करने का फैसला कर लिया। एक दिन बादल बाबू अवैध रूप से बॉर्डर को पार करते हुए पाकिस्तान चला गया। वह लाहौर से करीब 240 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिला के मौंग गांव में पहुंच गया। उसकी कथित प्रेमिका रानी का यहीं घर है। रानी मिली या नहीं मिली लेकिन बादल बाबू को पाकिस्तान पुलिस ने धर दबोचा।

Latest Videos

पुलिस कस्टडी में बादल बाबू ने सुनायी अपनी मोहब्बत की दास्तां

पुलिस की गिरफ्त में आए भारत के बादल बाबू ने पुलिसिया पूछताछ में अपनी मोहब्बत की पूरी दास्तां सुना दी। पुलिस ने फिर सना रानी और उसके परिजन को इत्तला दी। बताया जा रहा है कि सना रानी ने शादी से इनकार कर दिया। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि बादल बाबू की सना रानी से मुलाकात हुई या नहीं? सना रानी ने अपनी मर्जी से शादी से इनकार किया या पुलिस व परिजन के जुल्म से डर कर बादल से मुंह फेर लिया।

खुफिया एजेंसियां भी कर रहीं पूछताछ

मोहब्बत के चक्कर में बादल बाबू के सरहद पार करने से मुश्किलें तो बढ़ ही गई हैं उसकी कथित प्रेमिका सना रानी और उसके परिवारवालों का भी जीवन आसान नहीं रहा। बताया जा रहा है कि वहां की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने सना रानी और उसके परिजन से कई बार पूछताछ की है। वह बादल बाबू से संबंधों पर पूछताछ कर रहे हैं। उनको बादल बाबू पर कई तरह का शक है।

फिलहाल,बादल बाबू को पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम की धारा 13 और 14 के तहत हिरासत में लिया गया है क्योंकि वह बिना किसी कानूनी दस्तावेज के यात्रा कर रहा था। कोर्ट ने बाबू को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी दी है, अब 10 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें:

चर्चा में 2021 का केसः नाबालिग से 5 घंटे में 3 बार रेप, ली ताकत बढ़ाने वाली दवा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी