उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने इटली की मीनार को बताया भारतीय धरोहर, लोगों ने कहा- ननिहाल से यह गिफ्ट कब ले आए

Congress President stuck on Tourism Day wishes : उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पर्यटन दिवस की शुभकामनाओं के लिए जिस फोटो का इस्तेमाल किया, उसमें भारतीय धरोहरों के बीच पीसा (इटली) की मीनार का फोटो है। कांग्रेस नेता की ऐसी गलती को लोगों ने आलाकमान ( सोनिया गांधी) को खुश करने के लिए किया गया काम बताया। लोगों ने कहा कि वाकई शर्मनाक है कि एक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भारत के पर्यटन दिवस पर इटली की मीनार को पर्यटकों के आकर्षण में शामिल करता है। 

नई दिल्ली। 25 दिसंबर को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day 2022) के मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Uttarakhand congress president) गणेश गोदियाल का एक ट्वीट चर्चा का विषय बना है। दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये लोगों को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दीं। लेकिन इसमें उन्होंने बड़ी गड़बड़ी कर दी। उनके फोटो के साथ राष्ट्रीय धरोहरों के चित्रों के बीच पीसा की मीनार का भी फोटो लगा है। 

लोगों ने कहा - इटली की मीनार को भारत की धरोहर बताना शर्मनाक
गणेश गोदियाल की शुभकामनाओं वाले इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भड़क गए।दरअसल, जिस मीनार को उन्होंने फोटो में शामिल कर भारत की धरोहर बताया है वह इटली के पीसा शहर में है। सीधी इमारतों के बीच यह झुकी हुई यह मीनार अलग ही नजर आती है। कांग्रेस नेता की ऐसी गलती को लोगों ने आलाकमान ( सोनिया गांधी) को खुश करने के लिए किया गया काम बताया। लोगों ने कहा कि वाकई शर्मनाक है कि एक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भारत के पर्यटन दिवस पर इटली की मीनार को पर्यटकों के आकर्षण में शामिल करता है। 

Latest Videos


सोनिया की वजह से इटली के मुद्दे ने पकड़ा तूल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इटली की हैं, इसलिए यह मुद्दा और तूल पकड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा- पीसा की झुकी हुई यह मीनार क्या राहुल बाबा के ननिहाल से गिफ्ट आई है। एक अन्य यूजर ने लिखा - राजनेताओं को अपने आलाकमान को खुश करने के लिए यह सब करना पड़ता है। एक अन्य यूजर ने लिखा - तुम कांग्रेसी अपना इटैलियन प्रेम कब खत्म करोगे।

चचा- क्या केदारनाथ, बद्रीनाथ सब भूल गए
कुछ लोगों ने गणेश गोदियाल को बड़ा वाला पप्पू तक लिखा है। ट्विटर यूजर्स ने कहा- उत्तराखंड में भी कुछ दिखाने के लिए होगा। लेकिन यह आपको नहीं दिखा होगा। पीसा की झुकी हुई मीनार उत्तराखंड तो क्या भारत में भी नहीं है, लेकिन कांग्रेस तो कुछ भी कर सकती है। कुछ लोगों ने गणेश गोदियाल के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा- अपना ट्वीट डिलीट मत करना, क्योंकि हमने इसके स्क्रीनशॉट ले लिए हैं। अर्बन पहाड़ी नामक एक यूजर ने लिखा- ओ चचा मौलाना! केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, गौलज्यू आदि इन सबको भूल गए क्या?

यह भी पढ़ें
Special Story: आखिर क्यों पश्चिमी यूपी में पूरी ताकत झोंक रही है बीजेपी? समझिए मुस्लिम-जाट समीकरण का पूरा खेल
संजय राउत बोले- वाइन नहीं शराब, सुपर मार्केट और वॉक-इन स्टोर में वाइन बिकेगी तो किसान की आय होगी दोगुनी

 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025