पुलिस फोर्स में शामिल हुआ गलियों में घूमने वाला आवारा कुत्ता, बताया क्या है इसकी खासियत

Published : Nov 20, 2019, 12:31 PM IST
पुलिस फोर्स में शामिल हुआ गलियों में घूमने वाला आवारा कुत्ता, बताया क्या है इसकी खासियत

सार

उत्तराखंड पुलिस में गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते को शामिल किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानाकारी दी। उन्होंने लिखा, "गलियों में घूमने वाला आवारा डॉगी, आज उत्तराखंड पुलिस के श्वान दल की शान बना हुआ है। देश में पहली बार यह प्रयोग किया है उत्तराखंड पुलिस ने। 

नई दिल्ली. उत्तराखंड पुलिस में गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते को शामिल किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानाकारी दी। उन्होंने लिखा, "गलियों में घूमने वाला आवारा डॉगी, आज उत्तराखंड पुलिस के श्वान दल की शान बना हुआ है। देश में पहली बार यह प्रयोग किया है उत्तराखंड पुलिस ने। सड़कों पर आवारा घूमने वाले डॉगी को पुलिस की ट्रेनिंग दी तो वह नामी नस्लों के लाखों रुपए के दाम वाले डॉगी से कहीं आगे निकला।"

PREV

Recommended Stories

'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल
3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल