उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल टूटी, 36 मजदूर फंसे, पाइप से दी जा रही ऑक्सीजन

उत्तराखंड के ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा धंस गया है। 36 मजदूरों के अंदर फंसने की आशंका है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

 

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा धंस गया है। टनल टूटने से 36 मजदूरों के अंदर फंसने की आशंका है। उन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मलबे को हटाने में जेसीबी की मदद ली जा रही है।

इस टनल का निर्माण ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा को डंडालगांव से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Latest Videos

सुरंग में 36 लोगों के फंसे होने की आशंका

उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। सुरंग के ढहने से 36 लोगों के फंसे होने की आशंका है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि टनल के शुरुआती बिंदु से करीब 200 मीटर पहले सुरंग का एक हिस्सा टूट गया है। सुरंग का निर्माण कार्य देख रहे HIDCL के अधिकारियों के अनुसार करीब 36 लोग सुरंग में फंसे हुए हैं। उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हम जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लेंगे।

एसपी ने कहा, “टनल का करीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया है। बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। अभियान को जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा। सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। एक ऑक्सीजन पाइप अंदर पहुंचा दिया गया है। ऑक्सीजन अंदर है तो बहुत संभावना है कि लोग सुरक्षित होंगे।”

मजदूरों को निकालने में लग सकते हैं 2-3 दिन
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से उन्हें घटना की जानकारी मिली है वे अधिकारियों के संपर्क में हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान मौके पर हैं। मलबे को काटने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग मशीनों की व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन पाइप अंदर भेजे गए हैं। अधिकारियों के मौजूदा अनुमान के मुताबिक मजदूरों को निकालने में 2-3 दिन लग सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...