Vaccination Campaign: तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में अब तक 119.38 करोड़ वैक्सीन लगाई गईं

corona Virus की तीसरी लहर की आशंका के बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 119.38 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं, स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.33 प्रतिशत, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

नई दिल्ली. corona Virus की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 119.38 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं, स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.33 प्रतिशत, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। बता दें कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में तीसरी लहर तो आएगी, लेकिन वह सेकेंड वेव जैसी नहीं होगी। उन्होंने माना कि राज्य में टीकाकरण की दर अधिक है, इसलिए थर्ड वेव के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की जरूरत नहीं होगी, जैसी की स्थिति सेकंड वेव के दौरान हुई थी। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि लहर समय-समय पर अपनी निश्चित फ्रीक्‍वेंसी में आती हैं। पहली वेव सितंबर 2020, जबकि दूसरी लहर अप्रैल 2021 में आई थी। तीसरी लहर दिसंबर में आने की आशंका जताई जा रही है।

जानिए वैक्सीनेश की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 90,27,638 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 25 नवंबर की सुबह 7 बजे तक 119.38 करोड़ (1,19,38,44,741) से अधिक हो गया है। यह 1,23,73,056 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Latest Videos

देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 10,264 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संचयी संख्या बढ़कर 3,39,67,962 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.33 फीसदी है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के बेहतर समन्वय से  पिछले 24 घंटे में 9,119 नए मामले सामने आए। एक्टिव केस वर्तमान में 1,09,940 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों के 0.32% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में जांचें
देश भर में कोरोना जांचों का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में 11,50,538 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 63.59 करोड़ (63,59,24,763) टेस्ट किए किए हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है। पिछले 62 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.90% 2% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.79% बताई गई। पिछले 52 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 87 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास 22 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल खुराकें
भारत सरकार (मुफ्त चैनल) के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को 132 करोड़ (1,32,33,15,050) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। 22.72 करोड़ से अधिक (22,72,19,901) बिना यूज की COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें
Delhi pollution: दिल्ली की हवा में अभी भी कोई सुधार नहीं; प्रदूषण से बीमार होने लगे हैं लोग; AQI 330
INS Vela: इंडियन नेवी को मिल गई समुद्र की साइलेंट किलर; सबसे घातक पनडुब्बी; होश में रहो दुश्मनों, ये है खूबी
NFHS- 5 : देश की आबादी कम हो रही, लेकिन महिलाओं की संख्या में इजाफा, अब 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts