भारत में Vaccination:एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 88.13 लाख डोज लगे; जानिए पूरा Update

Published : Aug 17, 2021, 01:19 PM IST
भारत में Vaccination:एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 88.13 लाख डोज लगे; जानिए पूरा Update

सार

भारत में Vaccination का पिछला सारा रिकॉर्ड टूट गया है।  पिछले 24 घंटों के दौरान 88.13 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दी गई हैं।  

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 88.13 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दी गईं। एक दिन में अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 56.81 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(vaccination campaign) के तहत अभी तक 55.47 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।

राज्यों के पास अभी भी 2.25 करोड़ डोज
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 2.25 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद, जिन्हें लगाया जाना है। केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 56.81 करोड़ से अधिक (56,81,32,750) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 1,09,32,960 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है।

मंगलवार सुबह 8 बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से उपरोक्त खुराकों में से बरबाद हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 55,11,51,992 खुराकों की खपत हो चुकी है। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,52,523) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

देश में कोरोना का हाल...

  • पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 25,166 नए मामले सामने आए; 154 दिनों में सबसे कम है।
  • सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.15 प्रतिशत हैं, मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं। भारत में वर्तमान में 3,69,846 सक्रिय मामले हैं, 146 दिनों में सबसे कम है।
  • रिकवरी दर, वर्तमान में 97.51 प्रतिशत है, मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक हैं। देश भर में अभी तक कुल 3,14,48,754 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले 24 घंटों के दौरान 36,830 रोगी रिकवर हुए।
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.98% है; पिछले 53 दिनों से 3% से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.61 प्रतिशत है, यह पिछले 22  दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
  • टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढोतरी हुई है-अभी तक कुल 49.66 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें
Haiti Earthquake: जिंदगी को तहस-नहस कर कर गया 'वो जलजला'...अब तूफान के डर से कांपे लोग
जीना चाहता है 10 माह का मासूम, लेकिन बेबस हैं माता-पिता..PM मोदी और सीएम तक से लगाई गुहार

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत