
नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 88.13 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दी गईं। एक दिन में अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 56.81 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(vaccination campaign) के तहत अभी तक 55.47 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।
राज्यों के पास अभी भी 2.25 करोड़ डोज
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 2.25 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद, जिन्हें लगाया जाना है। केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 56.81 करोड़ से अधिक (56,81,32,750) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 1,09,32,960 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है।
मंगलवार सुबह 8 बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से उपरोक्त खुराकों में से बरबाद हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 55,11,51,992 खुराकों की खपत हो चुकी है। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,52,523) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
देश में कोरोना का हाल...
यह भी पढ़ें
Haiti Earthquake: जिंदगी को तहस-नहस कर कर गया 'वो जलजला'...अब तूफान के डर से कांपे लोग
जीना चाहता है 10 माह का मासूम, लेकिन बेबस हैं माता-पिता..PM मोदी और सीएम तक से लगाई गुहार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.