देश में Corona वैक्सीनेशन के डोज 102 करोड़ के पार, लेकिन WB में केस बढ़ने से ममता बनर्जी को टेंशन

Published : Oct 25, 2021, 11:51 AM ISTUpdated : Oct 25, 2021, 11:53 AM IST
देश में Corona वैक्सीनेशन के डोज 102 करोड़ के पार, लेकिन WB में केस बढ़ने से ममता बनर्जी को टेंशन

सार

देश में Corona वैक्सीनेशन का आंकड़ा 102 करोड़ डोज को पार कर गया है। हालांकि अभी भी 14 हजार नए केस सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद केस बढ़ने से ममता बनर्जी ने सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में 12,30,720 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण(covid-19 vaccination) कवरेज 25 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 102.27 करोड़ (1,02,27,12,895) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,01,52,393 टीकाकरण सत्रों के जरिए प्राप्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं से की चर्चा, सायरस पूनावाला ने कहा- PM कारण ही भारत वैक्सीन में हुआ आत्मनिर्भर

पश्चिम बंगाल में केस बढ़े
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद कोरोना केस मामूली रूप से बढ़ गए हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। बनर्जी ने एक सभा में कहा कि कृपया मास्क ठीक से पहनें। दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। बता दें कि उत्तर बंगाल में मलेरिया भी तेजी से फैल रहा है। देश में इस समय केरल में सबसे अधिक मामले 8000 से अधिक मिले हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 980 के आसपास नए केस मिले। यहां 7800 के आसपास एक्टिव केस हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें-Live: मोदी ने यूपी को 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी, कहा- स्वस्थ और निरोग भारत का सपना पूरा हो रहा है...

अब जानें देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 107.2 करोड़ से अधिक (1,07,22,89,365) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 12.75 करोड़ से अधिक (12,75,29,984) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें-Good News: भारत में पहली बार जन्मा 'टेस्ट ट्यूब बेबी' भैंसा, PM मोदी ने किया था इस बन्नी नस्ल का जिक्र

यह है देश में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 18,762 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,35,67,367 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.18% है। स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है। पिछले 120 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 14,306 नए मरीज सामने आए हैं।

एक्टिव केस 2 लाख से नीचे
सक्रिय मामले 2 लाख से कम लगातार बने हुए हैं और वर्तमान में 1,67,945 सक्रिय रोगी हैं। ये पिछले 239 दिनों में सबसे कम हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.49 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में जांच क्षमताएं
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,98,397 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 60.07 करोड़ (60,07,69,717) जांच की गई हैं। साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.24 प्रतिशत है जो पिछले 31 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.43 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 21 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 56 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत