Vaccine Update : बूस्टर डोज देने का सही समय दूसरी डोज के 6 महीने बाद : भारत बायोटेक के सीएमडी

वैक्सीन की दूसरी डोज के छह महीने बाद बूस्टर डोज लगाने का सही समय है। भारत बायोटेक के सीएमडी ने यह बात कही है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में आबादी के कुछ हिस्सों को बूस्टर डोज देने की बात हो रही है। इस बीच भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा एल्ला (Krishna Ella) ने बताया है कि दूसरे डोज के छह महीने बाद बूस्टर डोज दी जानी चाहिए। हालांकि, उनका कहना है कि इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को लेना है।
उन्होंने कहा कि अब तक सरकार और कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि बूस्टर डोज तत्काल जरूरी नहीं है। इससे पहले दोनों टीकाकरण कर पूरी लक्षित आबादी का वैक्सीनेशन (Vaccination) प्राथमिकता है। हालांकि, कुछ देशों ने अपनी बुजुर्ग आबादी के लिए बूस्टर खुराक शुरू की है।  
एल्ला ने यह बात टाइम्स नाऊ समिट 2021 में कहीं। 

नेजल वैक्सीन भी हो सकती है बूस्टर डोज
एल्ला ने बताया कि भारत बायोटेक नाक से दिए जाने वाली टीके को बूस्टर डोज के तौर पर लाने का भी विचार कर रही है। उनके मुताबिक पूरी दुनिया नेजल वैक्सीन चाहती है। संक्रमण रोकने का यही एकमात्र तरीका है। हर कोई इम्यूनोलॉजी (प्रतिरक्षा विज्ञान) का पता लगाने की कोशिश कर रहा है और सौभाग्य से, भारत बायोटेक ने इसका पता लगा लिया है। हम नाक से देने वाला टीका ला रहे हैं। हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या कोवैक्सीन की दूसरी खुराक को नाक से दिया जा सकता है, यह रणनीतिक रूप से, वैज्ञानिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दूसरी डोज को यदि आप नाक से देते हैं, तो आप संक्रमण को फैलने से रोकते हैं। उन्होंने संकेत दिए कि कोवैक्सीन के दूसरे डोज की जगह नेजल वैक्सीन भी दी जा सकती है।

जीका रोधी वैक्सीन बना ली, ट्रायल का एक चरण पूरा 
एल्ला ने कहा कि भारत बायोटेक ने जीका (Zika) वायरस रोधी टीका (Vaccine) बना लिया है। इसका पहला चरण पूरा हो गया है। सरकार को और अधिक ट्रायल करने होंगे, क्योंकि मामले अधिक हैं। उन्होंने कहा हम 2014 में जीका रोधी टीका बनाने वाली विश्व की पहली कंपनी थे। सबसे पहले हमने ही जीका रोधी टीके के वैश्विक पेटेंट के लिए आवेदन दिया था। 

यह भी पढ़ें 
Corona Virus: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 109.63 करोड़ के पार, केरल में सबसे अधिक केस
Covaxin update : 22 नवंबर से मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी, नहीं होना पड़ेगा क्वारेंटाइन

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना