वैक्सीन का संकटः कंपनियों का राज्यों को सीधे वैक्सीन देने से इनकार, केंद्र ने कहा सीधे खरीदी करे राज्य सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि फाइजर और माडर्ना कंपनियों के आर्डर पहले से ही फुल होते हैं। अगर इनके पास सरप्लस प्रोडक्शन होगा तो ही यह भारत को वैक्सीन दे पाएंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत में सरकार की पाॅलिसी भी रोड़ा बन रही है। विदेशों की कई कंपनियों राज्यों को सीधे वैक्सीन नहीं बेचकर केंद्र सरकार से वैक्सीन की डील करना चाहती हैं। राज्यों ने बताया कि अमेरिका की कंपनी फाइजर सिर्फ केंद्र सरकार से डील करना चाहती है। कंपनी के इस जवाब से राज्यों को वैक्सीन खरीदने में दिक्कतें आ रही है। 

केंद्र सरकार ने कहाः दो कंपनियां संपर्क में...

Latest Videos

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि फाइजर और माडर्ना कंपनियों को केंद्र से कोआर्डिनेट किया जा रहा है। इनके साथ अप्रूवल और खरीदी, दोनों के लिए कोआर्डिनेट किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों के आर्डर पहले से ही फुल होते हैं। अगर इनके पास सरप्लस प्रोडक्शन होगा तो ही यह भारत को वैक्सीन दे पाएंगे। केंद्र सरकार कोआर्डिनेट कर यह सुनिश्चित करेगी कि कितनी डोज वह भारत को दे सकते हैं। इसके बाद हम राज्यों को सप्लाई की स्थिति बता सकते हैं। 

दिल्ली और पंजाब ने किया था संपर्क

दरअसल, राज्यों को वैक्सीन खरीदने के लिए केंद्र ने कह दिया है। राज्य में वैक्सीनेशन के लिए अब राज्य सरकार को ही वैक्सीन खरीदना होगा। इस नए निर्णय के बाद दिल्ली और पंजाब सरकारों ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से वैक्सीन के लिए संपर्क किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि फाइजर व माडर्ना ने दिल्ली सरकार को वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है। वह सीधे केंद्र सरकार से ही डील करना चाहते हैं। केंद्र सरकार इन फर्माें से बात करे, वैक्सीन इम्पोर्ट करे और राज्यों तक पहुंचाए। 
पंजाब सरकार के भी एक वरिष्ठ अधिकारी ने कंपनियों के सीधे वैक्सीन बेचने से इनकार करने की बात कही थी। पंजाब सरकार के अफसर का कहना है कि कंपनियों ने पाॅलिसी का हवाला देकर राज्यों को वैक्सीन बेचने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने कहा कि वह सिर्फ केंद्र सरकार से समझौता कर सकती है। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह