फुल मजे से चल रही थी दारू पार्टी, तभी पुलिस की Raid पड़ गई, दरवाजे को कुंडी मारो,कोई न बचके जाने पाए

शराबबंदी वाले गुजरात में जहरीली शराब पीने से मरे 37 लोगों के बाद पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर रही है। इस बीच वलसाड पुलिस ने एक गांव में बर्थ-डे की आड़ में दारू पार्टी कर रहे 19 लोगों को धर दबोचा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें एक सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल भी शामिल हैं।
 

Amitabh Budholiya | Published : Jul 27, 2022 7:35 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 01:07 PM IST

वलसाड, गुजरात. राज्य में शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब पीने-पिलाने के मामले सामने आ रहे हैं। शराबबंदी वाले गुजरात में जहरीली शराब पीने से मरे 37 लोगों के बाद पुलिस ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर रही है। इस बीच वलसाड पुलिस ने एक गांव में बर्थ-डे की आड़ में दारू पार्टी कर रहे 19 लोगों को धर दबोचा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें एक सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल भी शामिल हैं। पढ़िए कैसे पकड़े गए 19 लोग...

पुलिसवालों की देखरेख में चल रही थी शराब पार्टी
वलसाड पुलिस ने मंगलवार रात एक गांव में शराब पार्टी में छापेमारी कर 19 लोगों की गिरफ्तारियां की हैं। सभी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। वलसाड जिले के SP राजदीप सिंह जाला ने मीडिया से कहा कि पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि वलसाड ग्रामीण थाना क्षेत्र के अतुल इलाके में शराब पार्टी चल रही है। इसके बाद एक टीम ने मौके पर छापा मारा। वहां से एक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल सहित 19 लोगों को पकड़ा है। ये चारों पुलिसवाले नाना पोंधा पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं।

Latest Videos

इन सभी पर उन पर शराब निषेध अधिनियम(violating liquor prohibition) के तहत मामला दर्ज किया गया है। SP ने कहा कि पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी छापेमारी है। पहले छापेमारी में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दूसरे में 28 लोगों पर कार्रवाई हुई थी। यह पार्टी सनी बावस्कर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। वलसाड ग्रामीण पुलिस थाना(Valsad Rural Police Station) अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पुलिस कर्मियों में नाना पोंधा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर आरजे गामित, कपराडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत कांस्टेबल नितिन भीखाभाई, वलसाड ग्रामीण पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल जयेंद्र जेठवा और पुलिस मोटर परिवहन विभाग का ड्राइवर कमलेश शामिल हैं। सूरत रेंज के आईजी एस पांडियन राजकुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए इन चारों पुलिसवालों के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों से मचा है हड़कंप
गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। जबकि 70 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसमें से 14 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं। FSL रिपोर्ट से पता चला है कि शराब के नाम पर केमिकल बेचा गया था। यानी शराब में 98 प्रतिशत मिथाइल मिलाया गया था। इस मामले में इमोस कंपनी की भूमिका भी सामने आई है, जो मिथाइल का बिजनेस करती है। इसमें कंपनी के मैनेजर जयेश उर्फ राजू की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। पुलिस ने उसे अहमदाबाद से पकड़ा है।

यह भी पढ़ें
कर्नाटक में BJP यूथ विंग के वर्कर का मर्डर, केंद्रीय मिनिस्टर ने जताई SDPI और PFI की साजिश, एक्शन में सरकार
देखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डैंजरस निकली ये 2 महिलाएं, हुस्न के जाल में फंस जवान ने बता डाले सीक्रेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts