पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी से पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की पोल खोल दी है।
Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। इस केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अर्पिता के घर से मिली ब्लैक डायरी ने जहां कई राज उगले, वहीं अब पूछताछ में खुद अर्पिता ने ममता सरकार के मंत्री की कलई खोल कर रख दी है। पूछताछ के दौरान अर्पिता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि अर्पिता के घर से 21 करोड़ कैश, 50 लाख की ज्वैलरी और 20 मोबाइल फोन बरामद हुए थे।
मेरे घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल करते थे पार्थ :
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अर्पिता ने बताया कि जिस कमरे में पैसे रखे जाते थे, वहां पार्थ चटर्जी और उनके कुछ खास लोग ही अंदर आते थे। सारे पैसे पैक करके इसी कमरे में रखे जाते थे। पार्थ चटर्जी हर हफ्ते या 10 दिन में एक बार मेरे घर जरूर आते थे। अर्पिता ने बताया कि पार्थ मेरे घर को और एक और महिला के घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल करते थे। वो महिला भी पार्थ की करीबी है। हालांकि, पार्थ चटर्जी ये कभी नहीं बताते थे कि उस कमरे में कितना पैसा है।
ब्लैक डायरी में मिले घोटाले से जुड़े राज :
बता दें कि इससे पहले अर्पिता के घर से मिली ब्लैक डायरी ने कई बड़े राज खोले हैं। इससे साफ हो गया है कि इस पूरे घोटाले में पार्थ चटर्जी का ही हाथ है। 40 पन्नों की इस डायरी के 16 पन्नों में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी कई बातें दर्ज हैं। इसके अलावा इसमें कई बातें कोडवर्ड में लिखी गई हैं। डायरी में इस बात का भी जिक्र है कि मेरिट लिस्ट में किन-किन को लेना है। ऐसे कैंडिडेट के नाम भी हैं, जिन्हें परीक्षा में पास होने लायक नंबर भी नहीं मिले, लेकिन उनके नंबर बढ़ा कर उन्हें पास कराया गया। इसके अलावा किसने कितने रुपए दिए और कितना बकाया रखा है, ये सब भी दर्ज है।
बांग्ला एक्ट्रेस ने कराई थी पार्थ से अर्पिता की मुलाकात :
बता दें कि पार्थ चटर्जी से अर्पिता मुखर्जी की पहली मुलाकात एक बांग्ला एक्ट्रेस ने करवाई थी। उसकी पहले से ही पार्थ से दोस्ती थी। अर्पिता मुखर्जी भी एक्ट्रेस है। 2008 से 2014 के बीच अर्पिता ने बांग्ला और उड़िया फिल्मों में साइड रोल किए हैं। अर्पिता मिडिल क्लास फैमिली से आती है लेकिन कोलकाता के बेलघोरिया इलाके में उसके पास एक शानदार अर्पाटमेंट है। अर्पिता कोलकाता की एक बड़ी दुर्गा उत्सव समिति की स्टार प्रचारक भी रह चुकी है। पार्थ चटर्जी भी इस समिति से जुड़े हैं।
क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?
- पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने 2016 में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित की थी। जब इसका रिजल्ट आया तो इसमें सिलीगुड़ी की बबीता सरकार का नाम टॉप-20 में था। लेकिन अचानक आयोग ने ये इस लिस्ट को कैंसिल कर दिया।
- इसके बाद नई लिस्ट जारी की, जिसमें बबीता से 16 नंबर कम पाने वाली अंकिता अधिकारी टॉप पर थीं। अंकिता मंत्री परेश अधिकारी की बेटी है। इस पर बबीता और कुछ अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस पर कोर्ट ने सीबीआई जांच के ऑर्डर दिए।
- बाद में इस केस में सीबीआई के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले की वजह से ईडी की एंट्री हुई। ईडी ने पार्थ चटर्जी और उनके करीबियों के घर छापा मारा, जिसमें अर्पिता मुखर्जी के घर 21 करोड़ कैश, 50 लाख की ज्वैलरी और 20 मोबाइल फोन बरामद हुए।
ये भी देखें :
तो क्या अर्पिता मुखर्जी के साथ रिलेशनशिप में था बंगाल का ये मंत्री, ब्लैक डायरी ने उगले कई बड़े राज
जिसके घर मिले 21 करोड़ कैश, वो बॉलीवुड में इन 4 लोगों को करती है फॉलो, एक तो पहले से ही दागदार
ममता बनर्जी के राज में हुए ये 6 बड़े घोटाले, एक घपले में तो पैसे की कोई थाह नहीं