देश को 08 अप्रैल को मिलेगी 2 और Vande Bharat Train, तीर्थ स्थलों की यात्रा करना हुआ आसान

Published : Apr 07, 2023, 10:24 AM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 11:17 AM IST
Vande Bharat Express Train

सार

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express trains) से वाराणसी, माता वैष्णो देवी, शिरडी और तिरुपति जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा करना आसान हुआ है। इसके पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express trains) को हरी झंडी दिखाएंगे। वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। इसके बाद MGR चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर नरेंद्र मोदी चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से तीर्थ स्थलों की यात्रा करना आसान हुआ है। भक्त कम समय में बेहतर सुविधा के साथ तीर्थ स्थल पहुंच पा रहे हैं। 13 रूट पर शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन सेवा से देश के चार सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ स्थलों को जोड़ा गया है। नई दिल्ली से वाराणसी, नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से शिरडी और सिकंदराबाद-तिरुपति (नया खोला गया) के बीच इस ट्रेन सेवा की शुरुआत हुई है।

दक्षिण के तीर्थ स्थलों तक सड़क से पहुंचना होगा आसान

केंद्र सरकार तीर्थ स्थलों की यात्रा सुगम बनाने के लिए सड़क मार्ग को भी बेहतर करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी नेशनल हाईवे-744 से जुड़ी परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इससे मदुरै के मीनाक्षी मंदिर, श्रीविल्लीपुथुर के अंडाल मंदिर और केरल के सबरीमाला मंदिर जैसे दक्षिण के कुछ सबसे पवित्र स्थलों की यात्रा सुगम होगी।

यह भी पढ़ें- विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन: पीएम मोदी 8 अप्रैल को रखेंगे पुनर्निर्माण की आधारशिला, 720 करोड़ रुपये में होगा कायाकल्प

पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को होगा लाभ

बेहतर कनेक्टिविटी से तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। इसके साथ ही पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा। इससे होटल उद्योग, हस्तशिल्प और फूड सर्विस जैसे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। धार्मिक स्थलों पर जितने अधिक श्रद्धालु आएंगे उतना ही स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को मदद मिलेगा और रोजगार के मौके बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें- शूटिंग करियर के आखिरी इवेंट को याद कर भावुक हुए अभिनव बिंद्रा, बोले- ओलंपिक मूवमेंट से हर बच्चे को होगा लाभ

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच