कोरोना से जारी जंग में आगे आए उद्योगपति; वेदांता चीफ देंगे 100 करोड़ तो आनंद महिंद्रा ने किया यह ऐलान

Published : Mar 23, 2020, 08:38 AM ISTUpdated : Mar 23, 2020, 08:48 AM IST
कोरोना से जारी जंग में आगे आए उद्योगपति; वेदांता चीफ देंगे 100 करोड़ तो आनंद महिंद्रा ने किया यह ऐलान

सार

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच देश के उद्योगपतियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने रेजार्ट्स मरीजों के लिए खोल दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसके साथ ही वेदांता ग्रुप के चीफ ने भी 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। 

नई दिल्ली. कोरना वायरस का संक्रमित मरीजों की संख्या 391 तक पहुंच गई है। इस पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की। जिसके बाद अलग-अलग राज्यों ने प्रभावित जिलों को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया। इन सब के बीच सरकार का साथ देने के लिए देश और दुनिया के कई दिग्गज भी सामने आ रहे हैं, जिसमें वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, फिल्ममेकर मनीष मुद्रा ने सरकार की मदद का ऐलान किया है। 

आनंद महिंद्रा ने मरीजों के लिए खोले रेजोर्ट्स के दरवाजे 

 महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में सरकार और सेना का साथ देने वाले पहले उद्योगपति हैं। आनंद महिंद्रा ने रविवार को ट्वीट कर ऐलान किया कि उनकी कंपनी तुरंत इन संभावनाओं पर काम करना शुरू कर रही है कि कैसे उनकी निर्माण इकाइयों में वेंटिलेटर तैयार किए जा सकते हैं। 

साथ ही, उन्होंने कहा कि उनके क्लब महिंद्रा रेजॉर्ट्स मरीजों की देखभाल के लिए टेंपररी फसिलिटी के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आनंद ने इसके अलावा यह भी कहा कि उनकी कंपंनी अन्य फसिलिटीज तैयार करने में सरकार और सेना की पूरी मदद करेगी।

लगातार कई ट्वीट्स कर महिंद्रा ने कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने को लेकर कई सजेशन्स दिए और मेडिकल फसिलिटीज पर दबाव कम करने की बात भी कही। उन्होंने लिखा कि कई रिपोर्टों के आधार पर यह माना जा सकता है कि कोरोना महामारी के मामले में भारत स्टेज-3 में प्रवेश कर चुका है। आनंद महिंद्रा ने यह भी कहा कि अपने असोसिएट्स को वह कोरोना से जुड़े फंड में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे और खुद भी अपनी 100% सैलरी स्वेच्छा से कॉन्ट्रिब्यूट करेंगे। आने वाले महीनों में और योगदान की बात भी कही।

'देश की जरूरतों के लिए 100 करोड़ की मदद'

आनंद महिंद्रा द्वारा सहयोग के ऐलान के बाद देश के तमाम दिग्गज भी आगे आए। इसी क्रम में वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने ट्वीट किया, "मैं महामारी से लड़ने की दिशा में 100 करोड़ का योगदान कर रहा हूं। 

#DeshKiZarooratonKeLiye एक प्रतिज्ञा है जिसे हमने शुरू किया है और यह ऐसा समय है जब हमारे देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। कई लोग अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं और विशेष रूप से दैनिक वेतन भोगियों की स्थिति चिंता का विषय है। हम मदद करने के लिए हम सब कुछ करेंगे।"

फिल्ममेकर मनीष मुंद्रा ने दिए 3 करोड़

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में फिल्म मेकर मनीष मुंद्रा भी शामिल हो गए हैं। इस विपदा की घड़ी में देश की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने 3 करोड़ रुपए दान में देने की घोषणा की है। दरअसल उनका ध्येय 70 वेंटिलेटर बनाने का है। उनका कहना है कि इसके लिए फंड तैयार है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके मुताबिक मैसूर का स्कैनरे अच्छा वेटिंलेटर बनाता है।

पेटीएम देगा 5 करोड़ रुपए

कोरोना वायरस को हराने के लिए देश के तमाम उद्योगपति आगे आ रहे हैं और आर्थिक मदद का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में अब पेटीएम के विजय शेखर ने भी इस कोरोना काल में मदद का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी वेंटिलेटर आदि बनाने वालों को 5 करोड़ रुपये की मदद करेगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली