पिता ने 8 लाख में कराया बेटे का मर्डर, एक गलती ने पूरे परिवार को पहुंचा दिया जेल

तेलंगाना में शराबी और बेरोजगार बेटे से तंग माता-पिता ने उसकी हत्या करा दी। इसके लिए पांच लोगों को आठ लाख रुपए देकर काम पर रखा गया। पुलिस ने पूरे परिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 

खम्मम (तेलंगाना)। तेलंगाना में शराबी बेटे से परेशान पिता ने अपने ही बेटे की हत्या के लिए सुपारी दी। उसने आठ लाख रुपए में हत्यारों को बेटे को मार डालने और लाश ठिकाने लगाने का काम दिया। हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को एक ऐसा सुराग मिला, जिसके चलते पूरे परिवार को जेल भेज दिया गया है। 

घटना खम्मम जिले के    मिरयालगुड़ा मंडल की है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनपर 26 साल के शराबी और बेरोजगार युवक की हत्या करने का आरोप है। गिरफ्तार हुए लोगों में युवक के माता-पिता और चाचा भी शामिल हैं। मृतक युवक का नाम क्षत्रिय साईनाथ था। 18 अक्टूबर को कल्लेपल्ली में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। वह सत्थुपल्ली का रहने वाला था।

Latest Videos

शराबी बेटे से प्रताड़ित था परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साईनाथ के शराबी होने से परिवार प्रताड़ित था। उसके चलते परिजनों को अपमान सहना पड़ता था। इससे तंग परिवार ने उसकी हत्या कराने का फैसला किया था। इस मामले में पुलिस ने साईनाथ के माता-पिता (राम सिंह और रानी बाई) और दो चाचाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। हुजूरनगर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर के अनुसार 5 लोगों ने साईनाथ की गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद शव को मृतक की कार में डालकर मुसी नदी में फेंक दिया था। 19 अक्टूबर को शव बरामद हुआ था, जिसके बाद केस दर्ज किया गया था। 

पुलिस को ऐसे मिला हत्यारों का सुराग
हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने दमचेलापल्ली टोल प्लाजा के कैमरे के फुटेज खंगाले थे। इस दौरान एक एसयूवी की गतिविधी पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध लगी थी। हत्या के 10 दिन बाद मृतक के माता-पिता हुजूरनगर स्थित अस्पताल आए और बेटे की पहचान की। इसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। 

यह भी पढ़ें- पिता गौ-तस्करी से पैसा बनाता, बेटी फर्जी कंपनियों से ब्लैक मनी को व्हाइट करती रही, फिर हुई CBI व ED की एंट्री

पुलिस ने परिजनों को मंगलवार को थाना बुलाया। परिजन उसी एसयूवी कार में सवार होकर थाना पहुंचे, जिसकी मूवमेंट हत्याकांड के दिन (18 अक्टूबर) पुलिस को संदिग्ध लगी थी। शक के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। पता चला कि परिजनों ने अपने बेटे की हत्या के लिए पांच लोगों को आठ लाख रुपए दिया था। मृतक का चाचा भी घटना में शामिल था। पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल हुई चार कारें, एक बाइक, प्लास्टिक की एक रस्सी और 23,500 रुपए बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- पंजाब से आ रही तेज रफ्तार बस ने अलीगढ़ में दर्जनों वाहनों को रौंदा, 5 की मौत, दर्दनाक मंजर देख मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news