नए नौसेना प्रमुख के रूप में वाइस एडमिरल हरि कुमार आज संभालेंगे कार्यभार

Published : Nov 30, 2021, 03:56 AM IST
नए नौसेना प्रमुख के रूप में वाइस एडमिरल हरि कुमार आज संभालेंगे कार्यभार

सार

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार सेवानिवृत्त होने जा रहे एडमिरल करमबीर सिंह से दिल्ली में अगले नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। हरि कुमार ने एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के हिस्से के रूप में थिएटर कमांड संरचनाओं के बुनियादी निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नई दिल्ली। वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (Vice Admiral R Hari Kumar) देश के अगले नौसेना प्रमुख (Navy Chief) के रूप में आज पदभार ग्रहण करेंगे। वह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे एडमिरल करमबीर सिंह से दिल्ली में अगले नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। आर हरि कुमार ने एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के हिस्से के रूप में थिएटर कमांड संरचनाओं के बुनियादी निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

12 अप्रैल 1962 को जन्मे वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को जनवरी 1983 में भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था। हरि कुमार ने अलग-अलग कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल अपॉइंटमेंट्स में अपनी सेवा दी है। हरि कुमार के ‘सी कमांड’ (Sea Command) में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर शामिल हैं।

उन्होंने भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विराट (INS Viraat) की कमान भी संभाली है। उन्होंने इस साल फरवरी में मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान की बागडोर संभाली थी। हरि कुमार ने नेवल वॉर कॉलेज, यूएस, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूके से पढ़ाई की है।

वहीं, सोमवार को वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में पश्चिमी नौसेना कमान का प्रभार वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह को सौंपा। वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह को नौसेना की दो संचालन कमान का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त है। पश्चिमी नौसेना कमान के कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में नियुक्ति से पहले वो पूर्वी नौसेना कमान के प्रमुख थे।

ये भी पढ़ें

एड इंजीनियर के रूप में पराग ने Twitter में शुरू किया था काम, 10 साल में बने CEO

Hyderabad: दिल के रोगी का इलाज कर रहे डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत, मरीज भी चल बसा

बेटी की शादी में सुप्रिया सुले संग थिरके संजय राउत, वीडियो हो गया वायरल

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?