Vice President Election: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं, लगाई ये उम्मीदें

Published : Sep 09, 2025, 11:32 PM IST
CP Radhakrishnan With Narendra Modi

सार

Vice President CP Radhakrishnan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि वह "संवैधानिक मूल्यों" को मजबूत करेंगे और "संसदीय संवाद" को आगे बढ़ाएंगे।

Vice President Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी। कहा कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे। भारत के "संवैधानिक मूल्यों" को मजबूत करेंगे और "संसदीय संवाद" को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने कहा,

राधाकृष्णन का जीवन समाज की सेवा और गरीबों व हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे। हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।

 

 

 

राष्ट्रपति मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। विश्वास व्यक्त किया कि सार्वजनिक जीवन में उनके दशकों के अनुभव राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे। X पर राष्ट्रपति ने पोस्ट किया, "मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी राधाकृष्णन को बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया,

सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई। अपने विशिष्ट सार्वजनिक जीवन में उन्होंने विनम्रता, सत्यनिष्ठा और सेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। उनका विशाल अनुभव, संवैधानिक एवं विधायी मामलों का गहन ज्ञान और जनता के साथ अटूट जुड़ाव उनकी नई भूमिका को और समृद्ध करेगा। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्यसभा नई ऊंचाइयों को छुएगी और हमारी संसदीय परंपराएं और सुदृढ़ होंगी। उनके सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

 

 

 

यह भी पढ़ें- सीपी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्डी की हार से दिखी विपक्ष में दरार, हुई क्रॉस वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को मिले 452 वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव में 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले। 98.20 प्रतिशत मतदान हुआ। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। वहीं, इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। 15 वोट अवैध घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी बधाई, अपनी हार पर कही ये बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की
'बेटी को ब्लीडिंग हो रही है-सैनिटरी पैड दे दो' IndiGo पर भड़के पिता का VIDEO VIRAL