एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्हें प्रथम वरियता के 452 वोट मिले। विपक्ष के कुछ सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है। 15 वोट अमान्य हुए हैं।
Vice President Election: एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के नए उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को बड़े अंतर से हराया। राधाकृष्णन को कुल 767 मतों में से 452 मत मिले। वहीं, रेड्डी को 300 मत मिले। इस आंकड़े से पता चलता है कि विपक्षी सांसदों ने क्रॉस-वोटिंग की है। इससे विपक्षी खेमे में दरार सामने आ गई है।
चुनाव परिमाण की घोषणा करते हुए राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने कहा, "एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। राधाकृष्णन को जीत के लिए जरूरी कोटा से अधिक वोट मिले हैं। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।"
विपक्षी सांसदों ने खूब की क्रॉस-वोटिंग
मतदान के आंकड़े दिखाते हैं कि विपक्षी सांसदों ने खूब क्रॉस-वोटिंग की है। राधाकृष्णन की जीत पहले से लगभग तय थी। विपक्ष के उम्मीदवार को जीत तभी मिलती जब सत्ता पक्ष के सांसद क्रॉस वोटिंग करते, लेकिन हो गया इसका उलटा। विपक्ष के सांसदों ने सत्ता पक्ष के उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने के लिए वोट दिया।
15 वोट पाए गए अवैध
उपराष्ट्रपति चुनाव में 788 योग्य सांसदों में से 767 ने वोट डाला। 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया कि 752 वोट वैध और 15 अवैध पाए गए। 13 सांसदों ने मतदान नहीं किया। इनमें बीजू जनता दल (BJD) के 7, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 4, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे।
यह भी पढ़ें- भारत के 15वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की फैमिली में कौन-कौन है?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 781 सांसद थे। बीआरएस और बीजेडी के मतदान से अनुपस्थित रहने पर प्रभावी संख्या 770 रह गई। बहुमत का आंकड़ा 386 था। एनडीए के पास 425 सांसद हैं। उसे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (11 सांसद) का भी समर्थन प्राप्त है। इससे उसके सांसदों की संख्या 436 हो गई है। वहीं, इंडिया ब्लॉक को 324 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
यह भी पढ़ें- बतौर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को कितनी सैलरी मिलेगी और क्या-क्या सुविधाएं होंगी?
