उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू Corona पॉजिटिव, पहली लहर में भी संक्रमित होकर सेल्फ आइसोलेशन में हुए थे ठीक

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है। नायडू इस समय हैदराबाद (Hyderabad) में हैं। उन्होंने रविवार को अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाया था, जिसमें वो संक्रमित पाए गए। वह एक हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है। 

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है। नायडू इस समय हैदराबाद (Hyderabad) में हैं। उन्होंने रविवार को अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाया था, जिसमें वो संक्रमित पाए गए। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की सलाह दी है। राष्ट्रपति फिलहाल सात दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। नायडू पहली लहर में भी यानी 2020 में भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। 71 साल के उप राष्ट्रपति ने तब भी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखते हुए योग, एक्सरसाइज और सही डाइट से कोरोना को मात दी थी। 

राज्यसभा सचिवालय में 50% कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर 
संसद के बजट सत्र से पहले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर संसद परिसर में खासकर काफी एहतियात बरता जा रहा है। 9 जनवरी को ही संसद भवन में 400 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से यहां अधिक एहतियात बरता जा रहा है। लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अब तक यहां करीब 870 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में उप राष्ट्रपति खुद बजट सत्र को लेकर काफी गंभीर थे। उन्होंने पिछले दिनों राज्यसभा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे, ताकि कोरोना का संक्रमण यहां नहीं फैले। उनके निर्देशों के बाद काफी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेजा गया था।


पहली लहर में भी कोरोना की चपेट में आए थे नायडू
29 सितंबर 2020 को वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। 71 साल के उप राष्ट्रपति ने कोविड से रिकवर होने के बाद फेसबुक पोस्ट लिखकर बताया था कि कैसे उन्होंने फिजिकल फिटनेस और डाइट में देसी चीजें खाकर खुद को ठीक किया था। गौरतलब है कि उप राष्ट्रपति ने उम्र और डायबिटीज पर कोरोना को हावी नहीं होने दिया और योग और प्रॉपर डाइट से सेल्फ आइसोलेशन में रहकर खुद को ठीक किया था। 

शनिवार को देश में 3.33 लाख नए मरीज आए 
शनिवार को 3.33  लाख कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान 2.59 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 525 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को 3.37 लाख संक्रमित मिले थे और 488 लोगों की मौत हुई थी। यानी संक्रमितों का आंकड़ा करीब 4 हजार मरीज कम रहा। 


यह भी पढ़ें
संसद में Covid 19 रोकने की तैयारी, राज्यसभा सचिवालय में 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम, वर्चुअल होंगी बैठकें
Covid 19 Update : ओमीक्रोन वेरिएंट का होने लगा कम्युनिटी स्प्रेड , सरकार की चिंता बढ़ी, सरकार करेगी क्या?

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts