सार

देश में  ओमीक्रोन वेरिएंट कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंच गया है और इसका असर कई महानगरों में देखने को मिल रहा है. इस बात की जानकारी INSACOG ने अपनी ताजा बुलेटिन में दी है
 

नई दिल्ली :  देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर अपने पीक पर चल रही है। हर दिन तीन लाख से अधिक मामले आ रहे है. इसी बीच एक चिंताजनकर खबर आई है. दरअसल देश में  ओमीक्रोन वेरिएंट कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंच गया है और इसक असर कई महानगरों में देखने को मिल रहा है. इस बात की जानकारी INSACOG ने अपनी ताजा बुलेटिन में दी है. INSACOG  ने कहा कि अब तक के अधिकांश ओमिक्रोन के मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले हैं. अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू के मामले मौजूदा लहर में बढ़ गए हैं और खतरे का स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

बी.1.640.2 वेरिएंट के तेजी से फैलने के नहीं मिला है सूबत
बुलेटिन में कहा गया है कि हाल में सामने आए बी.1.640.2 वेरिएंट की जांच की जा रही है. इसके तेजी से फैलने के प्रमाण अबतक नहीं मिले हैं.  प्रतिरक्षा को इसके भेदने की आशंका है लेकिन फिलहाल यह 'चिंताजनक' स्वरूप नहीं है। अब तक, भारत में ऐसे किसी भी मामले का पता नहीं चला है।   

मास्क-वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार
बुलेटिन में कहा गया है कि ओमीक्रोन वेरिएंट के कम्युनिटी स्प्रेड से बचने के लिए  कोरोना नियमों का पालन, मास्क, सेनिटाइजेशन के अलावा वैक्सीनेशन प्रमुख हथियार है। इसका पालन आवश्यक है।

देश में आज 3.33 लाख कोरोना मामले मिले
भारत में पिछले 24 घंटे में 3.33 लाख कोरोना के नए मामले पाए गए हैं। वहीं इस दौरान 525 लोगों की इस खतरानक वायरस से मौत हुई है। बता दें कि शनिवार को 3.37 लाख मामले आए थे. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 17.78% हो गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 5.57 फीसदी हो गया है. 

रिकवरी रेट घटकर 93.18 फीसदी पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक इस खतरनाक वायरस से 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 फीसदी पर आ गया है। हालांकि ,पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 65 लाख, 60 हजार, 650 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें- 

Coronavirus : देश में पिछले 24 घंटे में आए 3.33 लाख नए केस, 525 की मौत, एक्टिव केस की संख्या 21 लाख के पार
कोरोना : ब्रिटेन सहित 40 देशों में मिला 'ओमिक्रोन बीए.2' वेरिएंट का मामला, WHO ने दी ये प्रतिक्रिया
Covid-19 से मौतों से फिर सहमी Delhi, एक दिन में हुई 43 मौत, RT-PCR रेट में कटौती