सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली तो बागी नेता एकनाथ शिंदे ने किया बाल ठाकरे को याद, हिंदुत्व को लेकर कही यह बात

सुप्रीम कोर्ट से अयोग्यता के नोटिस पर राहत मिलने के बाद  शिव सेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि यह बाला साहेब के हिंदुत्व और आनंद दिघे के आदर्शों की जीत है। 
 

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से सोमवार को राहत मिलने के बाद शिव सेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बाल ठाकरे को याद किया है। उन्होंने कहा कि यह बाल ठाकरे के हिंदुत्व की जीत है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं अपने गुरु आनंद दिघे के आदर्शों पर चल रहा हूं।

एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया कि यह हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब के हिंदुत्व और धर्मवीर आनंद दिघे के आदर्शों की जीत है। वहीं, एकनाथ शिंदे के बेटे और शिव सेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने दबाव में आकर मेरे पिता और 15 अन्य असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य ठहराने का नोटिस दिया था। 

Latest Videos

 

 

श्रीकांत शिंदे ने कहा कि स्पीकर का अधिकार विधानसभा में है। उनके पास अधिकार है कि अगर कोई विधानमंडल में पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाता है तो कार्रवाई करें, लेकिन यह किसी बैठक में शामिल नहीं होने के मामले में लागू नहीं होता। दबाव में आकर उन्होंने बागी विधायकों की अयोग्यता का तुगलकी फरमान जारी किया था। कोर्ट ने आज अपनी सुनवाई के दौरान इसे देखा है। 

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा- बागी विधायकों की करें सुरक्षा, फ्लोर टेस्ट पर नहीं दिया अंतरिम आदेश

11 जुलाई तक अयोग्यता की कार्यवाही पर रोक
बता दें कि डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिव सेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस जारी किया था। विधायकों को सोमवार शाम पांच बजे तक जवाब देना था। इसके खिलाफ एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने अयोग्यता की कार्यवाही पर 11 जुलाई तक रोक लगा दिया है। कोर्ट ने आदेश किया है कि 11 तक स्थिति में बदलाव नहीं होगा। कोर्ट ने बागी विधायकों और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा के इंतजाम करने का आदेश महाराष्ट्र सरकार को दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी के एक होटल में हैं।

यह भी पढ़ें- ED के समन पर संजय राउत ने कहा- गोली मार दो या सिर काट दो, मैं डरने वाला नहीं, एकनाथ शिंदे के बेटे ने कसा तंज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh