केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) राज्यसभा में मणिपुर हिंसा पर विपक्ष द्वारा किए गए सवाल पर भड़क गईं। उन्होंने विपक्ष पर राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर बात नहीं करने के लिए जमकर निशाना साधा।
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union minister Smriti Irani) ने बुधवार को राज्यसभा में रौद्र रूप दिखाया। मणिपुर हिंसा पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे से वह भड़क गईं थी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मणिपुर में आग लगाने का आरोप लगाया।
स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या विपक्ष को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा करने की हिम्मत है। बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याज्ञनिक ने मणिपुर हिंसा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या महिला मंत्री मणिपुर पर बोलेंगी।
स्मृति ईरानी ने पूछा-कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के साथ रेप पर चर्चा की हिम्मत कब होगी
मणिपुर हिंसा पर विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामे से स्मृति ईरानी पहले से ही गुस्से में थीं। वह उठीं और विपक्षी दलों पर गैर-भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए आवाज नहीं उठाने का आरोप लगाया। ईरानी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ मणिपुर की बात कर रहा है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार में महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है। उसपर बात क्यों नहीं हो रही है। क्या विपक्ष के पास राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार पर चर्चा करने की हिम्मत है।
ईरानी ने कहा, "आपको यह बताने की हिम्मत कब होगी कि कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के साथ कैसे बलात्कार होता है। यह बताने की हिम्मत कब होगी कि राहुल गांधी ने मणिपुर को कैसे आग लगा दी।"
यह भी पढ़ें- Manipur Violence: उग्र भीड़ ने सुरक्षा बलों को ले जाने वाली 2 बसें फूंकी, जानें क्या हैं मणिपुर के ताजा हालात?
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष कर रहा हंगामा
बता दें कि मणिपुर तीन मई से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद से देशभर में आक्रोश है। इस मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। 20 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते कामकाज प्रभावित हो रहा है। विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में संसद में बयान दें। विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश, क्या सरकार को करनी चाहिए चिंता?, जानें किसके पास है कितनी संख्या