CAA का विरोध करने वाली महिला को पुलिसवाले ने ऐसे लौटाया, पुलिस कमिश्नर ने कहा, तुम पर गर्व है तनवीर

नागरिकता कानून के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच बेंगलुरु में हुए प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल एक महिला सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी, उसी दौरान इंस्पेक्टर तनवीर अहमद ने महिला को रोक दिया। 

बेंगलुरु. नागरिकता कानून के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच बेंगलुरु में हुए प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल एक महिला सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी, उसी दौरान इंस्पेक्टर तनवीर अहमद ने महिला को रोक दिया। उन्होंने कहा मेरा नाम तनवीर अहमद है। मैं इस पुलिस स्टेशन का अधिकारी हूं। आपको कानून का पालन करना चाहिए। आप प्लीज यहां से जाइए।

"अपने मतलब के लिए छात्रों का इस्तेमाल गलत"
उन्होंने कहा,"मेरा नाम तनवीर अहमद है। मैं इस पुलिस थाने का अधिकारी हूं। आप अपने विरोध प्रदर्शन के लिए छात्रों को उकसा रही हैं और कार्रवाई उन्हें झेलनी पड़ेगी। आप अपने मतलब के लिए छात्रों का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। आपको कानून का पालन करना चाहिए। आप प्लीज जाइए यहां से।"

Latest Videos

पुलिस कमिश्नर ने शेयर किया वीडियो
यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और अब खुद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने भी तनवीर की तारीफ की है। भास्कर ने लिखा, 'मुझे तुम पर गर्व है तनवीर।'  

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts