प्लेटफॉर्म पर ही रहता है यह आवारा कुत्ता, लेकिन इसके काम को देखकर रेल मंत्रालय भी हुआ हैरान

Published : Nov 22, 2019, 01:57 PM IST
प्लेटफॉर्म पर ही रहता है यह आवारा कुत्ता, लेकिन इसके काम को देखकर रेल मंत्रालय भी हुआ हैरान

सार

चेन्नई के पार्क टाउन रेलवे स्टेशन पर रहने वाला एक डॉग लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है। डॉग की खासियत यह है कि वह प्लेटफॉर्म पर ही रहता है। कहीं और नहीं जाता है। कहा जाता है कि यह डॉग सिर्फ उन लोगों पर भौंकता है जो प्लेटफॉर्म बदलने के लिए ब्रिज का इस्तेमाल न करके रेलवे ट्रेक से जाते हैं। 

चेन्नई. यहां के पार्क टाउन रेलवे स्टेशन पर रहने वाला एक डॉग लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है। डॉग की खासियत यह है कि वह प्लेटफॉर्म पर ही रहता है। कहीं और नहीं जाता है। कहा जाता है कि यह डॉग सिर्फ उन लोगों पर भौंकता है जो प्लेटफॉर्म बदलने के लिए ब्रिज का इस्तेमाल न करके रेलवे ट्रेक से जाते हैं। 

चलती ट्रेन से उतरने पर भी भौंकता है


- स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डॉग उन पैसेंजर्स पर भी भौंकता है जो चलती ट्रेन से उतरते हैं। रेलवे कर्मचारी भी इन डॉग को नहीं भगाते हैं। उनका कहना है कि यह पैसेंजर्स को परेशान नहीं करता है, बल्कि उनका साथ देता है। 

- आरपीएफ के हेड कांस्टेबल जी.सी.डी. चिरंजीवी ने कहा, "वह प्रशिक्षित डॉग नहीं है, लेकिन रेलवे ट्रैक पार करने वाले यात्रियों को चेतावनी देने में माहिर है।"  

रेल मंत्रालय ने वीडियो किया ट्वीट 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video