
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी कानूनों का सामना करने के लिए भारत लाए जा रहे हैं।
सरकार ब्रिटेन से माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी है। वहीं, बताया जा रहा है कि चौकसी एंटीगुआ में है।
बीमा (संशोधन) विधेयक पर हुआ हंगामा
राज्यसभा में बीमा (संशोधन) विधेयक पर गुरुवार को चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा किया। चर्चा के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी... सभी कानून का सामना करने के लिए यहां आ रहे हैं।
विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव
निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 चर्चा के लिए रखा। विधेयक के मुताबिक, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ा कर 74 फीसदी किए जाने का प्रस्ताव है। यह विधेयक सदन से पारित हो गया।
निर्मला ने कहा कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा कर 74 फीसदी करने से इस क्षेत्र की कंपनियों की बढ़ती पूंजी जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी पक्षों के साथ गहन विचार विमर्श के बाद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.