Manipur Violence: मणिपुर में कुकी-मैतेई समाज में फिर भड़की हिंसा, एक की मौत, सुरक्षा बलों पर भी पथराव

मणिपुर में गुरुवार को दो पक्षों के बीच फिर से हिंसा हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुरक्षा बलों पर भी पथराव किया गया।

Yatish Srivastava | Published : Jul 27, 2023 9:13 PM IST

मणिपुर। प्रदेश में जातीय हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार को कुकी और मैतई समाज में फिर से हिंसा भड़क गई। दो पक्षों से गोली चलने के साथ पत्थर भी चले। घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। वहीं हिंसा भड़कने की खबर पर पहुंची सुरक्षा बलों की टीम पर कुकी समाज के उपद्रवियों ने भीड़ ने पथराव कर दिया। 

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सीमांत इलाकों में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच लोगों में फिर भिड़ंत हो गई। गुरुवार को हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। गोलीबारी देर रात तक जारी थी। सूत्रों ने बताया कि हथियार बंद कुकी समाज के लोगों ने सुरत्रा बलों पर भी हमला किया। 

ये भी पढ़ें निर्भया रेप कांड को मणिपुर हिंसा से जोड़ने पर फंसी कांग्रेस, सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट हो गया ट्रोल

सुबह से शाम तक चली गोलीबारी
कुकी उपद्रवियों ने गुरुवार को मणिपुर में सुरक्षाबलों पर हमला किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी उपद्रवियों को खदेड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक इमैनुएल इंग्लिश अकादमी, यिंगांगपोकपी, इंफाल पूर्वी जिले में तैनात बीएसएफ के जवानों पर कथित कुकी उग्रवादियों ने हमला कर दिया। यह हमला सुबह करीब 4.20 बजे हुआ। फायरिंग पास की ही पहाड़ी पी. फैमोल और तुइचिंग गांव की पहाड़ी की ओर से की गई थी। सूत्रों के मुताबिक शाम करीब 5.15 बजे फायरिंग बंद हुई। 

ये भी पढ़ें Manipur Violence: उग्र भीड़ ने सुरक्षा बलों को ले जाने वाली 2 बसें फूंकी, जानें क्या हैं मणिपुर के ताजा हालात?

स्वतंत्र जांच कमेटी की मांग वाली अर्जी सीजेआई के पास
मणिपुर हिंसा मामला और महिलाओं से हैवानियत की घटना की जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कमेटी से कराने की मांग की याचिका सीजेआई के पास भेज दिया। हाईकोर्अट ने याचिकाकर्ता विशाल तिवारी से कहा कि वह अपनी याचिका में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए के लिए रखने का उल् उल्लेख करें।

Share this article
click me!