बीरभूम हिंसा: रात 12 बजे तक सब ठीक था, तभी उपद्रवियों ने लगाई आग, पहली बार मायके आई दुल्हन को भी जिंदा जलाया

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बोगतई गांव में सोमवार रात(21 मार्च) हुई हिंसा(West Bengal Political Violence) से राजनीति गर्माई हुई है। उपद्रवियों द्वारा घरों में आग लगाए जाने से एक नवविवाहित दम्पति की भी मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ पहली बार मायके आई हुई थी। बता दें कि इस हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि सरकारी आंकड़ा 8 मौतों की पुष्टि करता है।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था फिर से कठघरे में है। विधानसभा चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा के बाद अब पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बोगतई गांव में हुई हिंसा(West Bengal Political Violence) से राजनीति गर्माई हुई है। यहां सोमवार रात(21 मार्च) उपद्रवियों द्वारा घरों में आग लगाए जाने से एक नवविवाहित दम्पति की भी मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ पहली बार मायके आई हुई थी। बता दें कि इस हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि सरकारी आंकड़ा 8 मौतों की पुष्टि करता है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल का दौरा किया। कांग्रेस और भाजपा नेताओं का भी गांव में आना-जाना शुरू हो चुका है। पीएम मोदी भी इस हिंसा पर प्रतिक्रिया जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे बंगाल के लोगों से आग्रह करेंगे कि ऐसे अपराधियों को कभी माफ न किया जाए।

यह भी पढ़ें-बीरभूम हिंसा: वामपंथ के वक्त से कुख्यात रहा है बोगतई, कई घंटे खून-खराबा करते रहे 100 बाइकर्स, सनसनीखेज खुलासे

Latest Videos

पहली बार पति के साथ मायके आई थी महिला
इस आगजनी में मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। पुलिस अभी तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिंसा में एक नव विवाहित दम्पति की भी मौत हुई। लिली खातून अपने शौहर काजी साजीदुर के साथ निकाह के बाद पहली बार बगतुई गांव स्थित अपने मायके आई हुई थीं। जब उपद्रवियों ने उनके घर को आग लगाई, तो साजीदुर ने कांपते हुए अपने दोस्त काजी माहिम को मोबाइल किया और बताया कि उनके घर को आग लगा दी गई है। पुलिस को भेजकर उन्हें बचा लो। माहिम ने यह बात अपने पिता को बताई। इसके बाद जब उन्होंने फिर से साजीदुर से संपर्क किया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अगले दिन सुबह दोनों की जलीं लाशें मिलीं।

यह भी पढ़ें-बीरभूम हिंसा मामले में हाईकोर्ट ने 24 घंटे के भीतर मांगा रिपोर्ट, राज्य सरकार को दिया CCTV कैमरे लगाने का आदेश

जनवरी में हुआ था निकाह
बीरभूम के नानूर के रहने वाले साजीदुर का निकाह बगतुई गांव के मिजारूल शेख की बेटी लिली से इसी जनवरी में हुआ था। वो सोमवार को ही मायके आई थी। रात 12 बजे से पहले तक सबकुछ ठीकठाक था, लेकिन उसके बाद गांव में जो हुआ, वो रौंगटे खड़े करने वाला है। बम धमाकों की आवाजों से लोग डरकर घरों से बाहर निकले। लेकिन तब तक उपद्रवी घरों को आग लगा चुके थे।

यह भी पढ़ें-बीरभूम हिंसा: लोग पूछ रहे, जब घर फूंके जा रहे थे, पुलिस कहां थी? गुस्से में बोलीं ममता-ये बंगाल है यूपी नहीं

टीएमसी लीडर की हत्या के बाद हुई थी हिंसा
हिंसा की शुरुआत तृणमूल कांग्रेस(TMC) के स्थानीय नेता और बरशल ग्राम पंचायत बोकतुई के उप प्रमुख भादु शेख की सोमवार को किसी रंजिश के चलते हुई हत्या(TMC leader Bhadu Sheikh was killed on Monday) के बाद हुई थी। शेख पर बम से हमला किया गया था। इसके बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उपद्रव शुरू कर दिया था। TMC के समर्थकों ने भाजपा समर्थकों के घरों में आग लगा दी। हालांकि पुलिस तर्क देती रह कि घरों में आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025