बंगाल में चुनावी हिंसा:आसनसोल उप चुनाव के दौरान भाजपा कैंडिडेट अग्निमित्र पॉल के काफिले पर हमला

बंगाल के आसनसोल में हो रहे लोकसभा के उप चुनाव(West Bengal: Violence in Asansol, bypoll voting to Lok Sabha seat) के दौरान पुलिस पर हमला करने की खबर है। हुड़दंगियों ने भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल(Agnimitra Paul) के काफिले को निकलने से रोका। पुलिस पर पथराव भी किया। यहां से तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 12, 2022 5:21 AM IST / Updated: Apr 16 2022, 07:34 AM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. आसनसोल में 12 अप्रैल को लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव(West Bengal: Violence in Asansol, bypoll voting to Lok Sabha seat) हो रहा है। इस दौरान हिंसा की खबरें हैं। हुड़दंगियों ने भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल(Agnimitra Paul) के काफिले को निकलने से रोका। पुलिस पर पथराव भी किया। यहां से तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि लोकसभा की एक सीट और चार राज्यों की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव (by-election) के लिए यह वोटिंग है। मतगणना 16 अप्रैल को होगी।

यह भी पढ़ें-नादिया रेप केस पर ममता बनर्जी बोलीं- कैसे पता चलेगा कि उसके साथ बलात्कार हुआ या प्रेम-संबंध था

Latest Videos

बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई है सीट
पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 2019 में बीजेपी छोड़ने वाले शत्रुघ्न सिन्हा कुछ समय पहले ही TMC में शामिल हुए थे। उधर, उपचुनाव में बालीगंज से टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने सेंट्रल फोर्स का रवैया सही नहीं होने का आरोप लगाया है। बाबुल ने कहा कि उन्हें साउथ पोर्ट स्कूल के बूथ में घुसने नहीं दिया गया। 

यह भी पढ़ें-The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री का खुलासा, फिल्म को 'दुर्भाग्य' बताने वाले शरद पवार दे चुके हैं बधाई

बांस और डंडों से पीटा
भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोगों ने उनके सुरक्षाकर्मियों को बांस के डंडों से पीटा। पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी कितनी भी कोशिश कर लें, बीजेपी यहां जीत रही है। पॉल ने नादिया रेप मामले में भी टिप्पणी करते हुए कहा-मुझे शर्म आती है कि एक महिला और राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने शर्मनाक टिप्पणी की कि यह देखना होगा कि बलात्कार पीड़िता (नादिया नाबालिग बलात्कार और हत्या का मामला) का प्रेम संबंध था या वह गर्भवती थी।

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल: बर्थ-डे पार्टी में TMC नेता के बेटे ने किया नाबालिग से रेप, मौत, CBI जांच की मांग उठी

आसनसोल लोकसभा सीट का गणित
1957 से 1967 तक आसनसोल लोकसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में रही। 1967 से 1971 तक संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी ने इस पर शासन किया। 1971 से 1980 तक सीपीआई (एम) के कब्जे में रही। 1989 से 2014 तक यह सीट फिर सीपीआई (एम) के पास रही। 2014 के आम चुनावों में बीजेपी के बाबुल सुप्रियो यहां से चुने गए। 2019 में फिर से बाबुल सुप्रियो जीते। बता दें कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के अलावा जिन चार राज्यों में विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो हुई है, उनमें पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां और महाराष्ट्र का कोल्हापुर शामिल है।

pic.twitter.com/pdQGZWF57h

यह भी पढ़ें-JNU में नॉनवेज पर बवाल: विकलांग छात्र बोला-'मैंने हाथ जोड़कर कहा कि मत मारो, लेकिन फिर भी नहीं माने'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर