सार

1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म The Kashmir Files रिलीज के बाद से चर्चा में। इस फिल्म को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता के लोगों ने फिल्म प्रचार किया। पवार के इस बयान पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने tweet करके एक खुलासा किया है। 
 

न्यूज डेस्क. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की रिलीज को महीनाभर हो चुका है, लेकिन राजनीति गलियारों में यह अभी भी चर्चा का विषय है। 1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस फिल्म को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता के लोगों ने प्रचार किया। पवार के इस बयान पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने tweet करके एक खुलासा किया है। बता दें कि कश्मीर फाइल्स हिंदी बेल्ट में 250 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इसने अपनी रिलीज के 30वें दिन रविवार को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें-250 करोड़ क्लब में शामिल हुई The Kashmir Files, जानें दुनियाभर में अब तक कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन 

पहले पढ़िए क्या बोले थे NCP चीफ शरद पवार
शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के अमरावत में आयोजित एक रैली में द कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता के लोग इसका प्रचार कर रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश की एकता में दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है। पवार ने दो टूक कहा कि राकांपा जातिवाद या धार्मिक आधार पर विभाजन कभी मंजूर नहीं करेगी। शरद पवार ने बगैर विवेक अग्निहोत्री का नाम लिए कहा कि 'एक शख्स' ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को दिखाने फ़िल्म बनाई। फिल्म यह दर्शाती है कि बहुसंख्यक हमेशा अल्पसंख्यक पर हमला करते आए हैं। जब बहुमत में मुस्लिम होता है, तो हिंदू असुरक्षित हो जाता है।

यह भी पढ़ें-JNU में नॉनवेज पर बवाल: विकलांग छात्र बोला-'मैंने हाथ जोड़कर कहा कि मत मारो, लेकिन फिर भी नहीं माने'

विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये जवाब
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए tweet किया है। उन्होंने लिखा-उस शख्स का नाम विवेक रंजन अग्निहोत्री है। जो आपसे कुछ दिन पहले विमान में मिला। आपके और आपकी पत्नी के पैर छुए और आपने उन्हें और उनकी पत्नी( पल्लवी जोशी) को आशीर्वाद दिया। उन्हें कश्मीरी हिंदू नरसंहार पर एक शानदार फिल्म बनाने के लिए बधाई दी।

बता दें कि इससे पहले शरद पवार ने दिल्ली में NCP के अल्पसंख्यक विभाग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा था कि भाजपा द कश्मीर फाइल्स के जरिये कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर झूठा प्रचार करके देश में जहरीला माहौल बना रही है।

https://t.co/xNIo34j1oN

 यह भी पढ़ें-Exclusive:लाहौर क्यों गई थीं बॉबी डार्लिंग, लौटकर बोलीं-'मौका मिला, तो अगली बार फिर जाऊंगी'