IPL में 8000 रन बनाने वाले संसार के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली, जमकर मारे चौके-छक्के

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले संसार के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को चौके और छक्के मारकर 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है।

 

subodh kumar | Published : May 22, 2024 4:22 PM IST / Updated: May 22 2024, 10:01 PM IST

आईपीएल 2024 में बुधवार को भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली तीन चौके और एक छक्का मारकर आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आयोजित एलिमिनेटर मुकाबला खेला। जिसमें आरसीबी की टीम ने पहले बल्ले बाजी की। इस मैच में विराट कोहली ने 24 गेंद पर 33 रन बनाए। हालांकि 29 रन बनाने के बाद ही विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

विराट के बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन

आपको बतादें कि विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 252 मैचों में करीब 244 पारियों में 38.67 की औसत से 131.97 के स्ट्राइक रेट से करीब 8004 रन बनाए हैं। उन्होंने इसमें आठ शतक और 55 अर्धशतक मारे हैं। अच्छी बात यह है कि उनके और शिखर धवन के बीच महज 1235 रन का फासला है। वे फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में करीब 6769 रन बनाए हैं।

युजवेंद्र चहल भी बेहतरीन क्रिकेटर

आईपीएल में रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिकेटरों में युजवेंद्र चहल भी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक इस लीग में करीब 205 विकेट लिये हैं। वे 200 प्लस विकेट का आंकड़ा पार करने वाले पहले गेंदबाज हैं। इसी के साथ वे राजस्थान में सफल गेंदबाज बन गए थे।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh