विश्वकर्मा योजना में Rs. 1-2 लाख के लोन पर अधिकतम 5 प्रतिशत ब्याज- अश्विनी वैष्णव

केंद्र सरकार विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा योजना लांच करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत 1 लाख रुपए के लोन पर अधिकतम 5 प्रतिशत का ब्याज लगेगा।

Manoj Kumar | Published : Aug 16, 2023 10:36 AM IST / Updated: Aug 16 2023, 04:33 PM IST

Vishwakarma Scheme. केंद्र सरकार विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा योजना लांच करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विश्वकर्मा योजना के तहत 1 लाख रुपए के लोन पर अधिकतम 5 प्रतिशत का ब्याज लगेगा।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनमिक अफेयर्स की बैठक हुई। इस मीटिंग में ही विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी गई है। स्कीम का नाम पीएम विश्वकर्मा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को भाषण के दौरान इस योजना का ऐलान किया था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस स्कीम का फायदा देश के 30 लाख कामगारों के परिवारों को मिलेगा। इस योजना की शुरूआत 13 हजार करोड़ रुपए से हो रही है और यह पांच साल की स्कीम है।

18 पारंपरिक ट्रेड को कवर करेगी स्कीम

पीएम विश्वकर्मा स्कीम के तहत देश के 18 पारंपरिक ट्रेड को कवर किया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट, आई कार्ड्स, 1 लाख रुपए और 2 लाख रुपए तक का क्रेडिट सपोर्ट दिया जाएगा। इस लोन पर 5 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज नहीं वसूला जाएगा। योजना के तहत स्किल अपग्रेडेशन, टूलकिट इंसेटिव, इंसेंटिव फॉर डिजिटल ट्रांजेक्शंस और मार्केटिंग का सपोर्ट शामिल है।

क्या है विश्वकर्मा योजना

इस साल पेश हुए बजट के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्वकर्मा योजना की चर्चा की थी। पीएम मोदी ने भी लालकिले की प्राचीर से कहा कि अगले विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 15 हजार करोड़ रुपए से विश्वकर्मा योजना की शुरूआत करेंगे। इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी और ट्रेनिंग का भी अवसर मिलेगा। ट्रेनिंग के दौरान मॉर्डन तकनीक, ग्रीन तकनीक, ब्रांड प्रमोशन के साथ-साथ हुनरमंद लोगों को उनके कौशल के हिसाब से औजार भी उपलब्ध कराए जाएंग।

यह भी पढ़ें

केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को AAP MLA ने किया एक्सपोज, विधानसभा में कहा- गटर का पानी पी रहे लोग

 

Share this article
click me!