Voter Education: चुनाव आते ही बढ़ गए मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड स्कैम, जानें कैसे बचें

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड स्कैम बढ़ गए हैं। जानें कैसे धोखाधड़ी से बचें और ऑनलाइन अप्लाई करें।

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव 2024 हो रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपने मतदाता पहचान पत्र को डाउनलोड कर रहे हैं। इस बीच धोखाधड़ी करने वाले शातिर अपराधी भी एक्टिव हैं। वे लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं।

मतदाता पहचान पत्र स्कैम से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाए

Latest Videos

1. मतदाता पहचान-संबंधी काम के लिए अगर आप किसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो पहले यह जांच लें कि वह वैध है। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से आप मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप किसी व्यक्ति से मदद ले रहे हैं तो यह देख लें कि वह अधिकृत है या नहीं।

2. वोटर आईडी से जुड़ी सेवाओं के लिए कम कीमत में मिलने वाली सेना पर यकीन नहीं करें। इस तरह के लुभावने ऑफर धोखेबाजों द्वारा दिए जाते हैं।

3. वोटर आईडी संबंधी काम के लिए सरकारी वेबसाइट का इस्तेमाल करें। आप सरकारी ऑफिस भी जा सकते हैं।

4. व्यक्तिगत जानकारी, विशेषकर आधार या पैन कार्ड नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी ऑनलाइन शेयर करते समय सतर्क रहें।

6. यदि आपको मतदाता पहचान पत्र से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि या ऑफर दिखाई दे तो इसकी जानकारी अधिकारियों को दें।

वोटर आईडी कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें

1- अगर आपको ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट पर जाएं।

2- ‘Sign-Up’ बटन पर क्लिक करें।

3- अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालें। इसके बाद ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।

4- अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और एक पासवर्ड बनाएं, फिर 'रिक्वेस्ट ओटीपी' पर क्लिक करें।

5- अपको अपने मोबाइल पर OTP मिलेगा। इसे इंटर करें और ‘Verify’ बटन पर क्लिक करें।

6- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा के साथ लॉग इन करें।

7- ‘Fill Form 6’ पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।

8- मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें। इसके बाद ‘Preview and Submit’ बटन पर क्लिक करें। अगर कोई सुधार करना है तो आप कर सकते हैं। इसके बाद सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: वायनाड में राहुल को चुनौती दे रहे भाजपा नेता ने खड़ा किया विवाद, दिया ये बयान

यह भी पढ़ें- न फिल्म का टिकट, न राशन, कांग्रेस सांसद से नोट पाने को लगी है ये लाइन, देखें वीडियो

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC