Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2019 2:16 AM IST / Updated: Oct 21 2019, 08:29 AM IST

महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव LIVE : मतदान शुरू, पीयूष गोयल ने कहा, 225 सीटों पर होगी जीत

सार

मुंबई. महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। इसके अलावा 17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाना हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है। मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मुझे विश्वास है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन लगभग 225 सीटों पर जीत हासिल करेगा। विपक्ष विश्वसनीयता खो चुका है और कहीं नहीं है। लोग मोदी और फड़नवीस के साथ हैं।

कुमारी शैलजा ने किया मतदान
हिसार: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने यशोदा पब्लिक स्कूल के बूथ संख्या 103 पर अपना वोट डाला



गुरुग्राम: बादशाहपुर में बूथ नंबर 286 पर ईवीएम मशीन खराब होने के बाद मतदान बंद है।

प्रधानमंत्री मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है। पीएम मोदी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट किया।

मोहन भागवत ने किया मतदान
RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह नागपुर में मतदान किया, वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की