वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (JPC Waqf Amendment bill) पर जेपीसी की मीटिंग में सत्ता पक्ष ने बहुमत से सभी प्रस्ताव पास कर दिए, जबकि विपक्ष के सुझाव खारिज। विपक्ष ने अवैध तरीके से प्रस्ताव पास करने का आरोप लगाया।
JPC on Waqf Amendment bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 (Waqf (Amendment) Bill 2024) के लिए बनी JPC की आखिरी मीटिंग सोमवार को हुई। इसमें जेपीसी में शामिल सत्ताधारी सदस्यों ने बहुमत के साथ एनडीए सरकार के सुझाए सभी प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया। जबकि विपक्षी दलों के सांसदों ने जो भी प्रपोजल दिए थे उसे रिजेक्ट कर दिया गया है। विपक्ष के सुझावों को मंजूरी नहीं मिलने से विपक्षी दलों ने अवैध तरीके से जेपीसी में प्रस्ताव पास किए जाने का आरोप लगाया है। जेपीसी की अध्यक्षता जगदंबिका पाल कर रहे थे।
जेपीसी में एनडीए सांसदों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के 14 सेक्शन्स में संशोधन का प्रस्ताव दिया था। उसे सत्ताधारी पक्ष के सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। जबकि विपक्षी सदस्यों ने जो भी प्रस्ताव दिए उसे खारिज कर दिया गया।
सोमवार को खंड-दर-खंड मतदान में NDA के 16 सांसदों ने संशोधनों के पक्ष में मतदान किया। वहीं, 10 विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ मतदान किया। विधेयक के सभी 44 खंडों पर विपक्ष के संशोधनों को 10:16 बहुमत से हरा दिया गया। पढ़िए पूरी खबर…
यह भी पढ़ें:
अमृतसर: अंबेडकर की प्रतिमा पर हमले से गरमाया माहौल, AAP को घेरता दिखा विपक्ष