'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह ने जेल से ठोकी चुनावी ताल, खडूर साहिब सीट से लड़ेगा निर्दलीय चुनाव

अमृतपाल, वर्तमान में एनएसए के तहत असम की जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह के वकील ने लोकसभा चुनाव लड़ने का खुलासा किया है।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 25, 2024 10:21 AM IST / Updated: Apr 26 2024, 01:29 AM IST

Waris Punjab De chief Amritpal Singh news: 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगा। अमृतपाल, वर्तमान में एनएसए के तहत असम की जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह के वकील ने लोकसभा चुनाव लड़ने का खुलासा किया है। हालांकि, पूर्व में अमृतपाल सिंह भारी जनसमर्थन के बाद भी चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता रहा है। अमृतपाल सिंह के परिजन भी अभी तक उसके चुनावी मैदान में उतरने से अनजान हैं।

परिजन अभी तक खुलकर नहीं बोल रहे

अमृतपाल सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उसके वकील ने भले ही दावा किया है लेकिन परिजन अभी तक खुलकर नहीं बोल रहे हैं। असम जेल में बंद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वह अपने बेटे से मिलने के बाद ही उसके चुनाव लड़ने के बारे में कोई टिप्पणी करेंगे।

डिब्रूगढ़ में अमृतपाल से वकील ने की थी मुलाकात

हालांकि,अमृतपाल सिंह के कानूनी वकील राजदेव सिंह खालसा ने दावा किया कि उन्होंने बुधवार को डिब्रूगढ़ जेल में अलगाववादी से मुलाकात की और उनसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। खालसा ने कहा: मैं डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में भाई साहब (अमृतपाल सिंह) से मिला और मुलाकात के दौरान मैंने भाई साहब से अनुरोध किया कि 'खालसा पंथ' के हित में, उन्हें इस बार संसद सदस्य बनने के लिए खडूर साहिब से चुनाव लड़ना चाहिए। भाई साहब ने पंथिक हित में मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया। वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे।

बीते साल अमृतपाल को किया गया था अरेस्ट

'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। अमृतपाल पुलिस के सामने भाग गया था और सैकड़ों पुलिस गाड़ियां और हजारों पुलिसवाले उसका पीछा करते रह गए थे। काफी दिनों तक पंजाब पुलिस और केंद्रीय फोर्स उसके पीछे लगा रहा लेकिन उसे अरेस्ट करने में नाकामयाब रहा। हालांकि, 23 अप्रैल 2023 को उसकी गिरफ्तारी मोगा के रोडे गांव में हुई थी। फिलहाल, अमृतपाल सिंह अपने नौ सहयोगियों के साथ डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी को खड़गे ने लिखा लेटर-चुनाव हारने के डर से प्रधानमंत्री को ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए…

Share this article
click me!