पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। जिस पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को रोक पाने में नाकाम होने पर दोष हमारे ऊपर डाला जा रहा है। दरअसल, एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने ओवैसी पर आरोप लगाया था।
नई दिल्ली. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए सियासी हमले पर अब पलटवार किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आजकल हर कोई हमें ही जिम्मेदार मान रहा है, लेकिन ये नहीं जानते हैं कि मुसलमान बदल चुका है। उन्होंने कहा कि बंगाल में ये BJP को नहीं रोक पाए तो हमें जिम्मेदार मान रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी की जुबान पर मेरा नाम आया, इसके लिए मैं थैंक्यू कहना चाहूंगा। ओवैसी ने कहा कि हर कोई आज मुझे टारगेट कर रहा है, घर में मुर्गी अंडा ना दे तो हम जिम्मेदार, भैंस दूध ना दे तो भी ओवैसी जिम्मेदार।
बीजेपी को रोकने में नाकाम तो हम पर सवाल
‘भाजपा को क्यों नहीं रोक पाए’ ममता के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये मुस्लिम वोट से जीतते हैं, लेकिन इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि ये ओवैसी को नहीं बल्कि बंगाल के मुसलमानों को कट्टरपंथी कह रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि जहां पर आप हैं, वहां बीजेपी ने 18 सीटें जीत लीं। अब आप BJP को रोक नहीं पा रहे हो तो मुझपर सवाल खड़ा कर रहे हो। हमने तो बंगाल में अभी चुनाव भी नहीं लड़ा है। AIMIM प्रमुख ने सवाल किया है आप विधानसभा चुनाव पर बात कीजिए, मुसलमानों की शिक्षा पर आपने क्या काम किया है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी को अब समझना होगा कि मुसलमान अब बदल चुका है। ओवैसी ने कहा कि इफ्तार पार्टी करेंगे, सिरपर टोपी लगाएं और सोचते हैं कि मुसलमान खुश हो जाएंगे। मुझे संविधान पर विश्वास है, मैं संवैधानिक लड़ाई जारी रखूंगा। ‘कट्टरता’ पर ममता बनर्जी का वार- ओवैसी जैसे नेताओं पर भरोसा ना करें अल्पसंख्यक
यह बोली थी ममता
गौरतलब है कि बंगाल के कूचबिहार में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने यहां ‘अल्पसंख्यक कट्टरता’ को लेकर चेतावनी दी थी। इसी के साथ उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की है कि उन्हें असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ नेता लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं।