Telangana Congress Video: दिल्ली दरबार और गधे का अंडा, जानें कैसे तेलंगाना कांग्रेस ने चुनावी विज्ञापन में PM मोदी पर साधा निशाना

Published : May 02, 2024, 09:52 PM ISTUpdated : May 02, 2024, 09:53 PM IST
Telangana Congress Video

सार

तेलंगाना कांग्रेस ने आज गुरुवार (2 मई) को एक नया लोकसभा चुनाव विज्ञापन जारी किया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार को निशाना बनाया गया है।

Telangana Congress Video: तेलंगाना कांग्रेस ने आज गुरुवार (2 मई) को एक नया लोकसभा चुनाव विज्ञापन जारी किया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार को निशाना बनाया गया है। तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी ने वीडियो के माध्यम से बीजेपी द्वारा गुजरात को ज्यादा महत्व देते हुए दिखाया है, जबकि तेलंगाना को कम वैल्यू देने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली दरबार चलाने वाले राजा के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है। विज्ञापन का टाइटल गधे का अंडा रखा गया है, जिसे तेलगु में जीरो कहा जाता है।

 

 

चुनावी अभियान से जुड़े वीडियो में भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के खिलाफ कर्नाटक कांग्रेस सरकार के चोम्बू अभियान के जैसे ही दिखाया गया है, जिसमें कहा गया था कि उसने कर्नाटक में सूखा शमन के लिए धन नहीं दिया।वीडियो में मतदाताओं से भाजपा को तेलंगाना के प्रति उसके रवैये के लिए सबक सिखाने और कांग्रेस को चुनने के लिए कहा गया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, तेलंगाना में 13 मई को मतदान होना है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: सऊदी अरब में बारिश का कहर, टूटी मस्जिद की छत, जानें कैसे हैं मौजूदा हालात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?