सार

सऊदी अरब में फिर से बारिश का कहर टूटा है। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से धहरान में किंग फहद विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित पुरानी धहरान मस्जिद की छत टूट कर गिर गई।

सऊदी अरब में भारी बारिश। सऊदी अरब में फिर से बारिश का कहर टूटा है। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से धहरान में किंग फहद विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित पुरानी धहरान मस्जिद की छत टूट कर गिर गई।  बीते बुधवार (1 मई) की शाम को छत पर बारिश का पानी जमा हो गया था। इसके बाद वो धड़धड़ा कर गिर गया। इसे घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे स्टील की छत का एक हिस्सा बारिश के कारण ढह गया।

 

 

सऊदी अरब में गुरुवार (2 मई को) को राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) आशंका जताई है कि बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलेगी। इसके अलावा विजिब्लिटी भी कम रहने की आशंका जताई जा रही है। कही-कही पर बिजली भी गिर सकती है, इसके लिए प्रशासन ने लोगों को सुनसान इलाके में जाने से मना किया है। लोगों को ज्यादातर समय घर के अंदर रहने के लिए ही कहा गया है।

 

 

ये भी पढ़ें: Watch Viral Video: अमेरिका में पिता बेटे के मोटापे से था परेशान, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया की मासूम की निकल गई जान